वन विभाग ने लकड़ी से भरी टैक्सी सहित आरोपी को पकड़ा
बड़ामलहरा
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत भगवा बीट अंर्तगत दो अलग अलग जगह से लकड़ी सहित आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा ।
भगवा के पास वन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक टैक्सी में तीन गीली बल्ली और आधे बैलगाड़ी जलाऊ लकड़ी जप्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
लकड़ी से लदी टेक्सी व चालक कमलेश कुशवाहा को आरोपी बनाते हुए उसके विरोध भारतीय वन अधिनियम अंतर्गत PUR क्रमांक 238/13 तहत कार्यवाही की गई एवं टैक्सी को जप्त कर लिया गया है ।
इसी प्रकार भगवा क्षेत्र के राजघाट गांव के जंगल से खैर की गीली लकड़ी सहित आरोपी नारायण कोंदर को पकड़ा है ।
जिसके विरुद्ध वन अधिनियम अंतर्गत PUR 978/5 के तहत कार्यवाही की गई है ।