टीबी के प्रकरणों को गंभीरता से लें

EDITIOR - 7024404888
टीबी के प्रकरणों को गंभीरता से लें
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि टीबी के मरीजों का चिन्हांकन गंभीरता से करें। टीबी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए समुचित इलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों में टीबी के आंशिक लक्षण पाए जाने पर उनका तत्काल आवश्यक टेस्ट कराएं। श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रत्येक संभावित टीबी मरीजों का स्फूटम टेस्ट कराएं। उन्होंने टीबी के मरीजों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चिन्हित टीबी मरीजों के स्वास्थ्य का समुचित ध्यान रखें, उन्हें समय पर आवश्यक दवा उपलब्ध कराएं। इसी प्रकार चिन्हित टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार प्रदान करें तथा उन्हें समय पर दवा लेने के लिए प्रेरित करें। बैठक में सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार बीएमओ सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।
 कलेक्टर ने बैठक में कहा कि ’निश्चय पोर्टल’ पर भुगतान के लंबित प्रकरणों का एक सप्ताह में निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा जनसामान्य का सहयोग प्राप्त करें। कलेक्टर ने फूड बास्केट वितरण के लिए मरीजों का चिन्हाकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फूड बास्केट के लिए जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवियों से सहयोग प्राप्त करें। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्यकर्मी भी कम से कम एक टीबी मरीज की समुचित देखभाल की जिम्मेदारी लें। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की अपने स्तर पर भी लगातार समीक्षा करें। श्रीमती सिंह ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !