गरीबों को पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे - मंत्री Dr. Narottam Mishra
दतिया में 110 हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए एक करोड़ एक लाख की राशि की प्रदाय
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई भी आवासहीन गरीब पक्के आवास से वंचित नहीं रहेगा। सभी पात्र गरीबों को पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। इसमें वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डों में आवासहीनों को चिन्हित कर उन्हें आवास उपलब्ध कराने में सहयोग दें। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा दतिया में वृन्दावन धाम में प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिए आवास 2022) के तहत् दतिया नगर के 110 हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त के रूप में एक करोड़ एक लाख की राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है। सबसे पहले लाभ समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दतिया में कोई भी गरीब पक्के मकानों से वंचित नहीं रहेगा। सभी गरीब पात्र आवासहीनों को पक्के मकान उपलब्ध कराये जायेंगे इसके लिए शहर के भांडेर रोड पर 95 बीघा जमीन को चिन्हित भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों एवं पंचायतों प्रतिनिधियों का भी दायित्व है कि अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब पात्र हितग्राहियों की खोज कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के ”सबका साथ-सबका विकास” के मूल मंत्र के अनुरूप क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग दें।
गृह मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना पुनः शुरू कर वृद्धजनों को विशेष ट्रेन से चार धामों की यात्रा करा रही है। इस योजना के तहत् 6 अक्टूबर को रामेश्वरम् की यात्रा पर वृद्धजनों को भेजा जायेगा जिसके लिए 26 सितम्बर तक आवेदन करने होंगे।
एजुकेशन हब बन रहा है दतिया
डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया शिक्षा के मामले में हब बनता जा रहा है। मेडिकल कॉलेज दतिया में पीजी कक्षाओं में 18 सीटों की बढ़ोत्तरी की गई है। दतिया में 31 करोड़ की लागत का पुलिस ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल बनने जा रहा है। नौनेर में पशु चिकित्सालय कॉलेज एवं फिशरीज महाविद्यालय शुरू किये जा रहे हैं, जिस पर 156 करोड़ की राशि व्यय की गई है। दतिया की गोपालदास की टोरिया के पास विधि महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है और अब दतिया की पहचान व्यवस्थित एवं विकसित शहर के रूप में होने लगी हैं।
शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने में पटवारियों की अहम् भूमिका
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा हैं कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुँचानें और जनता को लाभान्वित करने में पटवारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पटवारी आज संकल्प लें कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के तहत जिले में शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत पात्र आवेदकों को लाभान्वित कर प्रदेश में अग्रणी जिला बनायेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा शनिवार को दतिया में म.प्र. पटवारी संघ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के तहत् 14 विभागों की 33 योजनाओं में 4 योजनाएँ और जोड़ दी गई हैं अब अभियान में कुल 37 योजनाओं का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री कालीचरण कुशवाहा, श्री गिन्नी राजा परमार आदि उपस्थित थे।