प्रदेश व देश को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए आम नागरिक, एनजीओ, तकनीकी संस्थान, शिक्षा संस्थान आदि दें यूनिक आइडिया

EDITIOR - 7024404888

प्रदेश व देश को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए आम नागरिक, एनजीओ, तकनीकी संस्थान, शिक्षा संस्थान आदि दें यूनिक आइडिया

स्वच्छ टेक्नोलॉजी  चैलेंज" प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए


कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए समाधान सुझाएं


स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के सिटीजन वॉइस घटक अंतर्गत स्थानीय तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा किया गया है।


इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शहर, प्रदेश व देश को पूर्णतः कचरा मुक्त बनाने के लिए सीमित लागत के व्यवसायिक मॉडलों को उपलब्ध कराना है।

इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु नागरिकों की सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक समावेशन, जीरो डंप, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं प्रारदर्शिता सहित कुल 4 विषय थीमों पर नागरिकों और संस्थाओं से इन्नोवेटिव आइडियाज चाहे गए हैं। 


कचरा मुक्त शहर के लक्ष्यों को प्राप्त कर अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अग्रणी बनाने के लिए नागरिक, विभिन्न संगठन, शैक्षणिक संस्थाएं, निजी क्षेत्र की संस्थाएं, कम्पनी, व्यवसायिक संगठन, छात्र-छात्राएं, एनजीओ, उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स सहित अन्य नागरिक व्यक्तिगत रूप से भी स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज में ठोस और तरल अपशिष्ठ प्रबंधन हेतु बहुमूल्य आइडिया एवं सुझाव दे सकते हैं।

 इस प्रतियोगिता में ऑनलाईन/ऑफ़लाईन आमंत्रित किए गए नवाचारी आइडिया एवं सुझाव को ऑनलाईन देने के लिए आपको लिंक https://forms.gle/J3hLfo4X1izuEetMA पर क्लिक या क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से एवं ऑफ़लाईन देने हेतु सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में फार्म भरकर अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कर अपनी जानकारी सहित प्रविष्टियां 30 नवंबर 2022 तक जमा करनी होंगी। 


उल्लेखनीय है की स्वच्छ भारत मिशन शहरी (SBM-U 2.0) का दूसरा चरण भारतीय शहरों को कचरा मुक्त बनाने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का उपयोग करके अपशिष्ट प्रबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने का एक सार्थक प्रयास है। स्थानीय तकनीक को प्रोत्साहन, नवाचार और सामाजिक उद्यमियों को प्रोत्साहन के माध्यम से अपने शहर को कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से यह चैलेंज शुरू किया गया है। इससे सीमित लागत के व्यावसायिक मॉडल उपलब्ध हो सकेंगे। चैलेंज में चार प्रमुख थीम रखी गई हैं। सामाजिक समावेशन के तहत कचरा प्रबंधन की ऐसी तकनीक, विधियाँ या प्रयोग, जिनसे कचरा प्रबंधन में शामिल लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आ सके। इसी तरह जीरो डंप थीम के तहत ऐसी तकनीक जिससे कचरा कम उत्सर्जित हो, रिसाइकल किया जा सके या ऐसी प्रक्रिया जिससे कचरे को आर्थिक और रोजगार मूलक साधन में तब्दील करते हुए जीरो वेस्ट अथवा जीरो डंप का लक्ष्य हासिल किया जा सके। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को प्रभावी बनाने की ऐसी विधियां, जिनसे लागत और डंप साइट पर जाने वाले वेस्ट को खत्म किया जा सके। इसके अलावा पारदर्शिता को भी एक थीम के रूप में शामिल किया गया है। इसके तहत नगरीय निकायों में कचरा प्रबंधन के लिए ऐसी तकनीकी का प्रावधान एवं प्रक्रियाएं, जिसमें कचरा प्रबंधन, स्वच्छता सुविधाओं का रखरखाव, संचालन और जीवीपी प्रबंधन आदि की सहजता से मॉनिटरिंग की जा सके। इन चारों थीम में से किसी के संबंध में आपके पास कोई समाधान है या यूनिक आइडिया है तो आप इस चैलेंज में भाग ले सकते हैं। यदि आपका आइडिया चयनित होता है तो आप सफल व्यवसायी बन सकते हैं। आप इस संबंध में नवाचार करना चाहते हैं, यूनिक स्टार्टअप आइडिया दे सकते हैं या कोई अन्य समाधान खोज सकते हैं तो अपने आइडिया को 30 नवंबर 2022 के पहले पंजीकृत कराना होगा। ये आइडिया विद्यार्थी, रिसर्च स्कॉलर, एनजीओ, अन्य संगठन, विश्वविद्यालय, स्टार्टअप या कोई भी नागरिक दे सकता है। यदि आइडिया का चयन किया जाता है तो उसे सफल उद्यम में तब्दील करने के लिए इन्क्यूबेशन सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा सिटी और स्टेट अवार्ड जीतने का अवसर भी मिलेगा और नेशनल स्टार्टअप चैलेंज में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !