एडीआर भवन जिला न्यायालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न 106 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

EDITIOR - 7024404888
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) -    एडीआर भवन जिला न्यायालय नर्मदापुरम में 19 दिसंबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक अवस्थी द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 06 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के सचिव गौतम भट्ट एवं अधिवक्ता राजेश चौरे, महेन्द्र गुप्ता द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

                स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौतम भट्ट जिला न्यायाधीश / सचिव, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री हिमांशु कौशल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमति रितु वर्मा कटारिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री स्निगधा पाठक, सुश्री अनुभूति गुप्ता, जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव मनोज जराठे, कार्यकारिणी सदस्य राजेश चौरे, पूजा अवस्थी, रितेश विश्वकर्मा, श्रीप्रकाश दुबे एवं रक्त कोष जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से डॉ० रविकांश शर्मा, लैब टेक्निशीयन पकंज शर्मा, धीरज मण्डलोई, प्रभारी जिला रेडकास सोसायटी के कार्यालय प्रभारी शेरसिंह बड़कुर, वाहन चालक रवि यादव, न्यायालय अधीक्षक आर०पी० बत्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, मुकेश खरे, मनोज कुमार सोनी, महेन्द्र गुप्ता, पूरनसिंह बघेल, पैरालीगल वालेंटियर श्रीमति रिचा शर्मा उपस्थित रहीं।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !