बालाघाट समर्थन मूल्य पर उपार्जन किये जा रहे धान की कस्टम मिलिंग का कार्य भी जिले में जारी है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 26 दिसंबर 2022 को राईस मिलर्स की बैठक लेकर उन्हें सीधे सहकारी समितियों से धान का उठाव कर धान की मिलिंग करने एवं कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने के निर्देश दिये गये है। तीन राईस मिलर्स द्वारा 18 दिसंबर 2022 को धान का उठाव करने के बाद भी कस्टम मिलिंग का चावल अब तक जमा नहीं करने पर तीन राईस मिलर्स पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही कस्टम मिलिंग के लिए अब तक अनुबंध नहीं करने पर 07 राईस मिलर्स को नोटिस जारी किया गया है।
जिला विपणन अधिकारी श्री हिरेन्द्र रघुवंशी ने इस संबंध में बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राईस मिलर्स अम्बिका रईस मिल भम्होड़ी, साकेत फ़ूड्स कटंगी, श्री लक्ष्मी रईस मिल उकवा द्वारा अनुबंध के अनुसार 18 दिसंबर 2022 को सहकारी समितियों से धान का उठाव किया गया है, लेकिन अब तक (सीएमआर) कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया गया है। जिस पर इन राईस मिलर्स के विरूद्ध 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
उपार्जन अवधि के दौरान शासन की कस्टम मिलिंग नीति निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग हेतु जिले के ऐसे मिलर्स, जिनकी मिल में सार्टेक्स एवं ब्लैंडिंग मशीन स्थापित है, के द्वारा अनुबंध कर कस्टम मिलिंग का कार्य कराया जाना है। राईस मिलर्स को उनकी मिलिंग क्षमता का 30 प्रतिशत कस्टम मिलिंग अनिवार्य रूप से करना है। जिसके संबंध में जिला उपार्जन समिति द्वारा अनुमोदित चिन्हित 64 राईस मिलर्स द्वारा अनुबंध किया जाना है किन्तु जिले में स्थापित राईस मिल मे. अग्रवाल राईस एंड परबायलिंग कटंगी, मे.अन्नपूर्णा राईस इंडस्ट्रीज कटंगी, मे.दीपिका राईस उद्योग कटंगी, मे.अन्नपूर्णा राईस सिकंद्रा, मे.रामदेव राईस उद्योग लालबर्रा, मे.रतन उद्योग यूनिट-बी वारासिवनी तथा मे.श्रीराम राईस मिल बोलेगांव द्वारा विपणन संघ, बालाघाट को नस्ती प्रस्तुत कर अनुबंध नहीं कराया गया है। उक्त सात राईस मिलर्स को दिनांक 22 दिसबंर 2022 को आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में कस्टम मिलिंग हेतु अनुबंध कर धान उठाव किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु आज दिनांक तक अनुबंध नहीं किये जाने पर इन राईस मिलर्स को नोटिस जारी किया गया है। इन राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग के लिए शीघ्र अनुबंध कर धान का उठाव करने के निर्देश दिये गये है।
समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान की कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंधित राईस मिलर्स द्वारा सीधे सहकारी समिति के केन्द्र से धान का उठाव किया जा रहा है। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में अब तक 20 हजार मिट्रीक टन धान का उठाव के लिए डीओ जारी किये जा चुके हैं और इसमें से 13 हजार मिट्रीक टन धान का राईस मिलर्स द्वारा उठाव कर लिया गया है।