रोजगार मेलों का आयोजन विकास खंड स्तर पर 26 दिसम्बर में एस आई एस नीमच व एल एण्ड टी गुना की कंपनी लेंगी भाग

EDITIOR - 7024404888
          vvगुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट 

गुना । भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं पसरा एक्ट 2005 के अंतर्गत जिला पंचायत एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेक्यूरिटी स्किल काउंसिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच  एवं एल एण्ड टी गुना द्वारा दिनांक 26/12/2022 को आजीविका भवन जनपद पंचायत परिसर बीनागंज रोड चांचौडा में, दिनांक 27/12/2022 पंचायत भवन मंडी परिसर जामनेर में, दिनांक 28/12/2022 को आजीविका भवन तहसील परिसर बमोरी में, दिनांक 29/12/2022 को आजीविका भवन जनपद पंचायत परिसर आरोन में, दिनांक 30/12/2022 जिला पंचायत विश्राम गृह गायत्री मंदिर के सामने गुना में 05 दिवसीय शिविरों का आयोजन प्रातः काल 11:00 बजे से शाम 04 बजे तक किया जावेगा। भर्ती कैंप में एलएंडटी गुना तथा एसआईएस नीमच द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराये जाएंगे।
इस हेतु बेरोजगार अभ्‍यर्थी जिनकी योग्यता 10वीं पास हो, उम्र 31 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी. वजन 56 से 90 किलो के बीच हो, वे आवेदन कर सकते है। उक्त तिथियों में 10वीं की अंकसूची छायाप्रति, आधार कार्ड, 02 पासपोर्ट फोटो एवं प्रोसपेक्टस फार्म फीस 350/- चयनित उम्मीदवार साथ मे लेकर उपस्थित हो। इसमें एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थायी नौकरी दी जाएगी। जैसे औद्यौगिक क्षेत्रों में दिल्ली का लाल किला, सांची स्तूप, उज्जन महाकल मंदिर, खजुराहों का मंदिर, मेडीकल एम्स, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक एम पी गुजराह मे 12000/- से 15000/- तक की मासिक आय पर रखा जायेगा। अन्य सुविधाएँ पीएफ पेंशन मेडीकल सुविधा बीमा एवं रहना, मेस की सुविधा एवं दो बच्चों की पढाई आईपीएम स्कूल देहरादून में करा सकते है।
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !