अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक

EDITIOR - 7024404888
नर्मदापुरम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का लाभ दिया जाता है। पात्र विद्यार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए एमपी टॉस पोर्टल 31 दिसम्बर 2022 तक खुला रहेगा। इसमें वर्ष 2022-23 सत्र के विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं। 

जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी तथा कृषि महाविद्यालय के डीन अनुसूचित जाति तथा जनजाति के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन दर्ज कराएं। छात्रवृत्ति के आवेदन के साथ विद्यार्थी के आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते की जानकारी भी दर्ज कराएं जिससे ऑनलाइन भुगतान किया जा सके।

जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि वर्ष 2018-19, वर्ष 2019-20, वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2021-22 के रिन्यूअल विद्यार्थियों के आवेदन भी 31 दिसम्बर तक सत्यापित करके पोर्टल पर अपलोड कराएं। जिससे पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता का भुगतान किया जा सके। तय समय-सीमा में ऑनलाइन छात्रवृत्ति का आवेदन दर्ज न करने तथा सत्यापन में लापरवाही बरतने पर नोडल अधिकारी पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

छात्रवृत्ति से यदि कोई विद्यार्थी वंचित रहता है तो संबंधित शिक्षण संस्था के प्राचार्य एवं छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !