आयुष विभाग ने प्रदेश में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में रिक्त पदों में 343 आयुष सीएचओ के पद-स्थापना के आदेश जारी कर दिये हैं

EDITIOR - 7024404888

 

 आयुष विभाग ने प्रदेश में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में रिक्त पदों में 343 आयुष सीएचओ के पद-स्थापना के आदेश जारी कर दिये हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत 562 आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है। पद-स्थापना संबंधी आदेश आयुष विभाग की विभागीय वेबसाइट और एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर भी जारी किये गये हैं।

आयुष विभाग के अंतर्गत 1773 आयुष औषद्यालयों में से चिन्हित कर चयनित आयुष औषद्यालयों का उन्नयन कर आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जा रही है। आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में जन-सामान्य को औषधीय पौधों के गुणों से परिचित कराने के लिये हर्बल गार्डन भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सेंटर में प्रशिक्षक द्वारा जन-सामान्य को योग कराने की व्यवस्था भी है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्थापित करने का मकसद एक ही जगह पर आयुष चिकित्सा पद्धति की विभिन्न विधाओं को उपलब्ध कराकर चिकित्सालयों में रोगी के भार को कम करना भी है।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !