गुना । बागेश्वर धाम की कथा कराने टेकरी सरकार को लगाई अर्जी झंडा यात्रा में शामिल हुआ हजारों भक्तों ने
बागेश्वर धाम सरकार की कथा कराने टेकरी सरकार पहुँचकर अर्जी लगाई । ये पहला मौका है, जब किसी संत की कथा कराने के लिए हजारों लोगो का जनसमूह एकत्रित हुआ और सामूहिक रूप से भगवान से अर्जी लगाई कि अमुक संत की कथा हमारे शहर में आयोजित हो गुना में आज यही नजारा देखने को मिला जब हजारों लोगों के जनसमूह ने
बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेन्द्र शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार शहर में आयोजित किए जाने की कामना के साथ एक विशाल यात्रा निकालकर टेकरी सरकार से अर्जी लगाई। यात्रा में महिलाएं, बच्चे, पुरुष और युवा वर्ग सभी साथ में चल रहा थे। बागेश्वर धाम वाले महाराज के भजनो पर झूमते नाचते सभी लोग आगे बढ़ रहे थे कैं
ट हनुमान मंदिर से शुरू हुई । हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार से होते हुए टेकरी पहुंचेगी जहां सभी लोग टेकरी सरकार से अर्जी लगायेगे कि बागेश्वर धाम वाले महाराज की कथा और दिव्य दरबार का एक बार शहर में भी आयोजन हो इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गो पर झंडा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जलपान व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रा को सुचारू और व्यवस्थित चलाने के लिए जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात किया गया ।