कलेक्टर ने कार्यक्रम प्रबंधक विक्रम ठाकुर की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

EDITIOR - 7024404888
कलेक्टर ने कार्यक्रम प्रबंधक  विक्रम ठाकुर की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
🔸
सोमवार को समाज सेवी और शासकीय सेवकों को ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया गया
🔸
जिले में लचर कानून व्यवस्था में सुधार और माफिया व नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई करें
🔸
कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान बढाया जाएगा
🔸
धरना प्रदर्शन/चक्काजाम होने पर प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई
🔸
शासकीय शिलालेखों में सभी जनप्रतिनिधियों के नाम अनिवार्य रूप से लिखें जाएं
🔸
कार्यालय प्रमुख सूचना के अधिकार की जानकारी समय-सीमा में देना सुनिश्चित करें
 
     डिंडोरी / कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि जिले में शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से संचालित करने वालों को ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित और लापरवाही बतरने वालों की सेवा समाप्त की जाएगी। उन्होंने रसोईया श्रीमती कृष्णा मरकाम प्राथमिक शाला पड़रिया, समाज सेवक  राजकुमार धुर्वे, स्टॉफ नर्स सुश्री नीतू ठाकुर, अधीक्षिका श्रीमती सरिता कुसराम, पटवारी सुश्री द्यम्नप्रिया मेसराम और सुश्री योगेश्वरी मरकाम, को ’’स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया। कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक  विक्रम सिंह ठाकुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम को सेवा समाप्ति का नोटिस और उपयंत्री सुश्री सुरूचि पराते को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान  राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
 कलेक्टर  बताया कि 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक सुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा। सभी अधिकारी सुशासन दिवस के कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन करें। उन्होंने कर्मचारियों का वेतन आहरण के बाद ही अधिकारी का वेतन आहरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वेतन आहरण की प्रक्रिया 20 तारीख से ही प्रारंभ करने को कहा। जिससे शासकीय सेवकों का वेतन आहरण एक या दो तारीख को हो सके। इससे बैंकों से ऋण लेने वाले शासकीय सेवकों को बैंकों की किस्त जमा करने में आसानी होगी। उन्हें अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा। कलेक्टर  ने शासकीय सेवकों के जीपीएफ पासबुक, प्रान नम्बर और अवकाशों का विवरण और सेवा पुस्तिका का सत्यापन पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यालयों में लगाये गए सूचना के अधिकार की जानकारी आवेदक को समय-सीमा में देने के निर्देश दिए। जिससे आवेदक को जानकारी प्राप्त करने के लिए अपील करने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने जिले में स्वच्छ एवं पारदर्शितापूर्वक कार्यां को प्राथमिकता देने की बात कही। 
      कलेक्टर  ने बताया कि 24 दिसम्बर को ग्राम डोकरघाट विकासखण्ड मेहंदवानी में जनसेवा से सुराज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उक्त कार्यक्रम के लिए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम डोकरघाट के हितग्राहियों को शिविर के दौरान ही हितलाभ का वितरण किया जा सके। कलेक्टर  ने पेसा अधिनियम का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे पेसा अधिनियम का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी और 28 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जनपद पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। उन्होंने बताया कि हितग्राही को मिलने वाले 55 हजार रूपए में से कन्या को 11 हजार का भुगतान 38 हजार रूपए की गृहस्थी सामग्री और 6 हजार रूपए आयोजन कर्ता को दिये जाएंगे। 
    कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदन और बिलगढा व बिलगांव में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यां को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने को कहा। आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों, पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय, चौराहा, गांव के मजरे टोलों के घरों तक नल कनेक्शन अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल कनेक्शन के लिऐ सड़कें या सीसी रोड को क्षतिग्रस्त करने पर पीएचई विभाग सड़क या सीसी रोड का मरम्मत करें। कलेक्टर ने नगर पंचायत के कचरे को व्यवस्थित रूप से निष्पादन करने के निर्देश दिए हैं, जिससे नागरिकों को परेशानी न हो।  
       कलेक्टर  ने कहा कि सीएम राईज स्कूल के निर्माण कार्यां को गुणवत्तापूर्वक पूरा करें। उन्होंने बताया कि सीएम राईज स्कूल जिले में शिक्षा का तीर्थ स्थल है। सीएम राईज स्कूल से समाज में शिक्षा की क्रांति आयेगी, जिससे विद्यार्थियों का सुनहरा भविष्य बनेगा और वे देश के होनहार नागरिक बनेंगे। उन्होंने ग्राम सुकुलपुरा बजाग, चरगांव शहपुरा, नरियामाल डिंडौरी, खुड़िया अमरपुर, चांदरानी समनापुर, मोहतरा करंजिया, राई मेहंदवानी, देवरी माल अमरपुर, धनुवासागर डिंडौरी के स्कूलों की समीक्षा की। कलेक्टर ने शिशु और मातृ मृत्युदर में कमी लाने के निर्देश दिए। गर्भवती माताओं के लिए संस्थागत प्रसव को बढावा देने को कहा। जिससे सुरक्षित प्रसव किया जा सके। उन्होंने टी.बी रोग उन्मूलन के लिए टी.बी. रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार तथा उन्हें जीवनदायिनी प्रसाद देने के निर्देश दिए, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। 
      कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को भ्रमण के दौरान जिले में संचालित धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में तौल, बारदाने, पंखा, कांटा, भण्डारण, परिवहन पेयजल, भुगतान, बैठक व्यवस्था, और शौचालय की व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण करने को कहा। कलेक्टर  ने खेलों इंडिया खेलो कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों में शामिल करने के निर्देश दिए। स्कूल और पंचायतों में स्थित खेल के मैदानों की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने राजस्व अमले को खेल के मैदानों में किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले की लचर कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा। उन्होंने माफिया के विरूद्ध कार्रवाई, बाल अपराध की रोकथाम, महिला अपराध पर नियंत्रण और नशे के कारोबार को समाप्त करने के निर्देश दिएअवैध रूप से शराब या नशीली पदार्थ विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने को कहा है। 
        कलेक्टर ने धरना प्रदर्शन/चक्काजाम करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन/चक्काजाम की स्थिति में प्रकरण की समीक्षा की जाएगी। विभागीय कमी होने पर विभागीय अधिकारी के विरूद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध किये जायेंगे। कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयों मे दिव्यांगों के लिए बैठक व्यवस्था और रैम्प का प्रबंध करने को कहा। स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में मां की बगिया बनाकर पौष्टिक सब्जियों की पैदावार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  ने स्कूलों और छात्रावासों की मरम्मत में व्यय राशि का सत्यापन और अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा, डॉक्टरों एवं नर्सां की उपस्थिति, दवाईयों का भण्डारण एवं वितरण, शौचालय और बॉशवेसिन की स्थिति का निरीक्षण करने को कहा। एसडीएम डिंडौरी और शहपुरा इस संबंध में परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने रोजगार मेला के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 
 कलेक्टर  ने कलेक्ट्रेट स्थित लाड़ली वाटिका की दीवारों में गोंड़ी पेंटिंग के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। गोंडी पेंटिंग से योजनाओं का प्रचार-प्रसार स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय-सीमा में उत्तर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यक्रमों में समस्त जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। प्रोटोकॉल के अनुसार शिलालेखों में उनके नाम लिखे जाएं। कलेक्टर ने सिकल सेल और एनीमिया से पीड़ित मरीजों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा। जिससे शहर के नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। कलेक्टर ने बताया कि जिले के विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान बढाने के लिए कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर ने इसी प्रकार से ’’शाश्वत’’ आनंद की यात्रा कार्यक्रम, रेवा प्रोजेक्ट अभियान और मैया स्वच्छता अभियान की समीक्षा की। 
       
कलेक्टर ने नगर पंचायत डिंडौरी और शहपुरा के शौचालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। जिससे कोई भी नागरिक शौचालयों का सुचारू रूप से उपयोग कर सके। उन्होंने जिला चिकित्सालय के आपातकालीन वार्डों में वॉसवेशिन स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  ने स्कूल-कॉलेजों, नर्मदा नदी के किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब व धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उक्त स्थानों पर शराब एवं धूम्रपान की गतिविधियां को संचालित करने वाले दुकान और पान ठेलों को हटाने को कहा है।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !