नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - कोविड की संभावित लहर से किसी भी स्थिति से निपटने के लिये आज जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में संस्था प्रभारियों के नेतृत्व में मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। जिसमें कोविड से संक्रमित मरीज को एंबुलेंस वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य संस्था में भर्ती कर प्राथमिक उपचार प्रारंभ किया गया। साथ ही उपचार के लिए जरूरी ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता का भी मापन और संचालन कर देखा गया। सीएमएचओ डॉ देहलवार ने बताया कि जिला अस्पताल में आईसोलेशन बिस्तर संख्या 129, ऑक्सीजन सपोर्ट बिस्तर संख्या 70 ,आईसीयू बिस्तर संख्या 10 ,वेन्टीलेटर 12, ऑक्सीजन सिलेण्डर 137, ऑक्सीजन कंसट्रेटर 69b, एम्बुलेन्स 02, आरएटी किट 300, पीएसए प्लाण्ट 2 सहित सभी दवा एवं उपकरण एवं मानव संसाधन उपलब्ध है। इसी प्रकार इटारसी में आईसोलेशन बिस्तर संख्या 20, ऑक्सीजन सपोर्ट बिस्तर संख्या 20. आईसीयू बिस्तर संख्या 10, वेन्टीलेटर 01, ऑक्सीजन सिलेण्डर 72. ऑक्सीजन कंसट्रेटर 50, एम्बुलेंस 08. आरएटी किट 800, पिपरिया में आइसोलेशन बिस्तर संख्या 20, ऑक्सीजन सपोर्ट बिस्तर संख्या 12, ऑक्सीजन सिलेण्डर 81, ऑक्सीजन कंसट्रेटर 51 एम्बुलेन्स 02, आरएटी किट 200 हैं।
बनखेड़ी में आईसोलेशन बिस्तर संख्या 20, ऑक्सीजन सपोर्ट बिस्तर संख्या 20, ऑक्सीजन सिलेण्डर 20, ऑक्सीजन कंसट्रेटर 15 एम्बुलेन्स 02 हैं। वहीं डोलरिया में आईसोलेशन बिस्तर संख्या 03, ऑक्सीजन सपोर्ट बिस्तर संख्या 03,ऑक्सीजन सिलेण्डर 8 ऑक्सीजन कंसट्रेटर 12 हैं। माखननगर में आईसोलेशन बिस्तर संख्या 15 ऑक्सीजन सपोर्ट बिस्तर संख्या 10,ऑक्सीजन सिलेण्डर 30, ऑक्सीजन कंसट्रेटर 10 एम्बुलेन्स 01 आरएटी किट 1000, सिवनीमालवा में आईसोलेशन बिस्तर संख्या 10 ऑक्सीजन सपोर्ट बिस्तर संख्या 10, आईसीयू बिस्तर संख्या 10, ऑक्सीजन सिलेण्डर 39, ऑक्सीजन कंसट्रेटर 28 एम्बुलेन्स 02 हैं।
सुखतवा में आईसोलेशन बिस्तर संख्या 10, ऑक्सीजन सिलेण्डर 24, ऑक्सीजन कंसट्रेटर 26, एम्बुलेन्स 02, सोहागपुर में आईसोलेशन बिस्तर संख्या 20, ऑक्सीजन सपोर्ट बिस्तर संख्या 20, ऑक्सीजन सिलेण्डर 58, ऑक्सीजन कंसट्रेटर 41 एम्बुलेन्स 03, आरएटी किट 300 हैं। सीएमएचओ डॉ देहलवार ने बताया कि जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां एवं संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।