नर्मदापुरम - स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

EDITIOR - 7024404888

नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) -  शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में आज दिनोंक 28 दिसंबर को प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन के निर्देशन में महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सीय दल से डॉक्टरों की पूरी टीम जिसमें डॉ रवि कांत शर्मा, रवि यादव शेर सिंह बडकुल द्वारा ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोटेशन वैन द्वारा महाविद्यालय में छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा रक्तदान का कलेक्शन किया गया।


      इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन द्वारा संबोधित करते हुए छात्राओं को रक्तदान से संबंधित भ्रांतियां दूर करने के हेतू समझाइश दी गई। डॉ रवि कांत शर्मा ने छात्राओं को रक्तदान करने के फायदे से अवगत कराया एवं रक्तदान करना कितना लाभदायक हैं एवं शरीर के नए टिशु का निर्माण होता है इससे आपके द्वारा दिया गया रक्त जरूरतमंदों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। रेड क्रॉस प्रभारी डॉ कंचन ठाकुर ने छात्राओं को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए पहले स्वयं रक्त दान देकर प्रेरित किया इस अवसर पर कुमारी रितु कुचबंदिया, अनिल रजक, श्वेता वर्मा, श्री रोहित यादव के द्वारा पांच यूनिट रक्त दिया गया एवं 50 छात्राओं तथा स्टाफ द्वारा रक्तदान की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान की सहमति दी गई।

    इस अवसर पर डॉ आर बी शाह, डॉ पुष्पा दुबे, डॉ नीतू पवार, डॉ रीना मालवीय, डॉ. रफीक अली, डॉ. कीर्ति खरे, श्रीमती शीतल मेहरा, श्रीमती अंकिता तिवारी, श्री घनश्याम डेहरिया, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, शैलेंद्र तिवारी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !