नर्मदापुरम - कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना हो - विजय पाल सिंह

EDITIOR - 7024404888

नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - आज ग्राम खापा, घोघरी, कोठा विकासखंड केसला में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हितलाभ वितरण कार्यक्रम में पात्र व्यक्तियों को मिल रहा लाभ ।

प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न् योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को भाजपा सरकार द्वारा शिविर लगाकर योजना का लाभ दिया जा रहा है ।
 इस अभियान को लेकर आज विकासखंड माखन नगर में हमारा लक्ष्य लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाकर उन्हें आनंद और संतुष्टि की अनुभूति करवाना है। इसे जनकल्याण का सबसे बड़ा अभियान बनाएं।


 विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। पहले शिविर में जो आवेदन प्राप्त हों, उनका परीक्षण करके दूसरे शिविर में स्वीकृति प्रदान किया जाए। 
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर निराकरण की स्थिति की जानकारी भी दें। शिविरों में आमजन को यह मार्गदर्शन भी दिया जाए कि वे किस तरह योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। 
विधायक विजयपाल सिंह ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा के गांव गांव तक शिविर लगने से ग्रामीणों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगें शिविर में ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस प्रकार हितग्राहियों का समय बचेगा। 


विधायक ने यह भी कहा कि बेटियों के सम्मान से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं है। भाजपा सरकार ने यह तय किया है कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में ‘‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’’ विकसित किए जाएंगे। इन पथ के दोनों ओर बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण एवं उन्नति के लिए संचालित योजनाओं, महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारियाँ प्रदर्शित की जाएंगी। इससे माँ-बहन, बेटियाँ और समाज जागरूक होगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन सबसे महत्वपूर्ण काम रहा है। बेटियाँ सक्षम हों, प्रसन्न रहें और अपने जीवन में उपलब्धियाँ अर्जित करें, यही मेरी कामना है।
 मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे सभी व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करना है, जो अब तक वंचित रहे हैं। उन्हें लाभ देने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में शिविर लगाये जा रहे हैं। ये शिविर  हितग्राहियों से उनकी समस्याओं के संबंध में आवेदन प्राप्त करेगें और दूसरे चरण में हितग्राहियों को समस्याओं के निराकरण से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से हमारे क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण उनके गाँव में ही हो रहा है। हमारे क्षेत्र के लोग अपने कार्य के लिए अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर न लगाएँ। इस उद्देश्य को लेकर हर ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय निरूशक्त पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति और लाड़ली लक्ष्मी में स्वीकृति जारी करना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता, प्रधानमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण, छह वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निरूशक्तजन के लिए सहायता अनुदान, राष्ट्रीय परिवार सहायता, किसान क्रेडिट कार्ड और मुख्यमंत्री निरूशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, नामांतरण प्रकरणों का निराकरण, बँटवारा प्रकरणों का निराकरण, निरूशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, अटल पेंशन, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, निरूशक्त छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता योजना, जाति प्रमाण-पत्र, निरूशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, सीमांकन, मछुआ क्रेडिट कार्ड, दिव्यांग छात्रवृत्ति, नक्शा शुद्धिकरण और आहार अनुदान योजना में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करवाया गया है।
 उक्त कार्यक्रम में विधायक विजयपाल सिंह के साथ सीईओ केसला और समस्त विभाग के अधिकारी गण   उपस्थित थे। 
इस अवसर पर बहादुर चौधरी, उमेश पटेल मण्डल प्रभारी, विनय यादव मंडल अध्यक्ष, शंभू पटेल विधायक प्रतिनिधि, आशा उईके जनपद सदस्य रामफल पटेल, ओपी यादव, बंटी वर्मा, विकास पटेल अध्यक्षा पिछड़ा मोर्चा,श्री  अरुण मलैया, सोनू पाल ,नन्नी बाई  रामेश्वर सरपंच, छोटे भैया, नर्मदा, श्री बंटी ठाकुर समस्त सरपंच गण, ग्राम  समस्त ग्रामवासी व हितग्राही और भारतीय जनता पार्टी के समस्त मोर्चो के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !