सिवनी -सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी में नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई।
इस अवसर पर एसएलसीए मध्यप्रदेश के डायरेक्टर धनेंद्र हनवत ने कहा कि नशा एक ऐसी गंभीर बीमारी है कि अगर किसी व्यक्ति को यह लग जाए तो उसका पूर्णता इलाज ढूंढना बहुत कठिन काम है। इसलिए इस बीमारी से बचना जानकारी ही एक बचाव के रूप में है। लोग प्रारंभिक स्तर पर मादक पदार्थों का सेवन सौक के रूप करते हैं, लेकिन सब धीरे-धीरे करके आदत में बदल जाती है और यही एक एडिक्शन की बीमारी है जो मनुष्य को गर्त में ले जाकर उसका विनाश कर देती है। इसलिए आज इस बात की आवश्यकता है कि हम नशीले पदार्थों का सेवन खुद भी ना करें एवं जो लोग नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं ऐसे लोगों को हम नशा मुक्ति वालंटियर के रुप में काम करते हुए लोगों को नशा मुक्त बनाने का समाज को नशा मुक्त बनाने का नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपनी सहायक भूमिका निभाए।
यह आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से राज्यस्तरीय समन्वय एजेंसी (SLCA) मध्यप्रदेश जिला नशा मुक्ति अभियान संगठन द्वारा दिनांक 28/12/2022 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को नशीले पदार्थों के घातक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशीले पदार्थों के कुप्रभाव से पढ़ने वाले मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक हानियों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
डायरेक्टर धनेंद्र हनवत ने नशामुक्त भारत कार्यक्रम के बारे में पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी के प्राचार्य व शिक्षक एवं SLCA के कोऑर्डिनेटर धीरज चौधरी, डॉक्युमेंट्सन ओफिसर अनिता हनवत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।