खरीदी केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा ना हो : प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह
_________________________________
प्रभारी मंत्री ने किया खरीदी केंद्र का निरीक्षण
_________________________________
नर्मदापुरम खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 18 दिसंबर को जिले के प्रवास रहें। इस दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी नर्मदापुरम में स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रभारी मंत्री ने यहां किसानों से भी रूबरू चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने केंद्र पर खरीदी गई धान की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया।
प्रभारी मंत्री ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में सुचारू रूप से धान का उपार्जन, परिवहन एवं भण्डारण किया जाए। केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।
केंद्रों पर बैठने के लिए कुर्सी, छाव आदि व्यवस्थाओं के साथ स्वल्प आहार के रूप में गुड़ चने की व्यवस्था भी किसानों के लिए की जाए। समस्त खरीदी केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। केंद्रों पर तौल काटो की संख्या बढ़ाए। उपार्जन संबंधी अधिकारी एवं राजस्व का अमला निरंतर खरीदी केंद्रों का भ्रमण करे। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल निराकरण किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री श्री सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए अभी तक 28398 किसानों ने स्लॉट बुकिंग की हैं। जिसमें से 11963 किसानों से 127708 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। 260.52 करोड़ का भुगतान किसानों को किया गया हैं।
इस दौरान विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह एवं उपार्जन संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।