श्री गुरू गोविंद सिंह संकीर्तन यात्रा में आप ने किया प्रसादी वितरण

EDITIOR - 7024404888
श्री गुरू गोविंद सिंह संकीर्तन यात्रा में आप ने किया प्रसादी वितरण



 जबलपुर /रांझी गुरुद्वारे द्वारा श्री गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर रांझी उपनगरीय क्षेत्र में विशाल संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया, आम आदमी पार्टी जबलपुर के कार्यकर्ताओं द्धारा यात्रा में पंज गुरुओं का स्वागत एवं सम्मान किया साथ ही बड़ी मात्रा में प्रसादी का वितरण कर गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मनीष शर्मा अध्यक्ष जबलपुर लोकसभा ने बताया कि  कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजेश वर्मा, हरदीप सिंह जी, सोनू दुबे, बृजेश चतुर्वेदी, पंचम झा, सुधीर खरे, नवल सोनकर, शिव सिंह, ईशान शर्मा का सहयोग रहा है ।
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !