रोगियों एवं परिजनों से सम्मानजनक व्यवहार करें
मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री Dr Prabhuram Choudhary ने छतरपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर, उप स्वास्थ्य केन्द्र घूरा सहित जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और उपचार के लिये भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से किये जा रहे उपचार और मिल रही औषधियां, किस मर्ज के लिये कब से भर्ती हुये तथा बन चुके आयुष्मान कार्ड और उस पर मिल रहे लाभ तथा मिलने वाले खाने की जानकारी ली और जहां जरूरत है उस रोगी की बेडसीट बदलने के निर्देश दिये।
उन्होंने इस दौरान साफ-सफाई का जायजा लिया और सफाई के लिये आने वाले कर्मचारियों की जानकारी भी ली और निर्देश दिये कि मरीजों एवं परिजनों के साथ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी सम्मानजनक व्यवहार करें और उनकी बाते ध्यान से सुने।
उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये आने वाले मरीजों की सहायता के लिये बनाये हेल्प डेस्क और यहां की जा रही गतिविधियों, औषधी केन्द्र से वितरित की जा रही दवाईयों एवं उपलब्धता, आईसीयू, महिला प्रसूति कक्ष, ट्रोमा एवं बच्चा वार्ड, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण करते हुये कर्मचारियों से बात की। निरीक्षण में सीएमएचओ डॉ लखन तिवारी, सिविल सर्जन डॉ जी.एल. अहिरवार सहित डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।