नरसिंहपुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों का शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन- एमपीआरडीसी की सड़कों के कार्यों का जायजा लिया। सुश्री बाफना ने सड़कों के निर्माण व मरम्मत के कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों एवं गौशाला का भी निरीक्षण किया।
👆 निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती निधि सिंह गोहल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।