नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा कर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमपीईबी, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।
कमिश्नर श्री शुक्ला एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए शासन द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप बिजली प्रदाय किया जाना सुनिश्चित कराएं। बिजली से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाएं। कमिश्नर ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना इत्यादि स्वरोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं में प्रकरण शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना हैं। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कमिश्नर श्री शुक्ला ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत संचालित स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं में प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित कराने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
कमिश्नर ने बैठक में इन विभागों के लोकायुक्त, न्यायालयीन, पेंशन, अनुकंपा इत्यादि भी समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संभागीय एवं जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में इन विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।