नर्मदापुरम - अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 16 लाख रुपए स्वीकृत

EDITIOR - 7024404888
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) -  अस्पृश्यता निवारणार्थ अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक 3 जनवरी कलेक्टरेट सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रावत, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग उपस्थित रहे ।

बैठक में चयनित सभी 08 दंपत्ति अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित हुए, समिति अध्यक्ष कलेक्टर द्वारा बैठक में एक-एक कर सभी 8 दम्पत्तियों से उनके द्वारा किये गये विवाह एवं उसकी पारिवारिक स्वीकार्यता दम्पत्तियों के वर्तमान निवास, उनके कार्य / व्यवसाय के संबंध में भी चर्चा की गई। जिसके पश्चात कलेक्टर सिंह ने 8 प्रकरणों में कुल 16 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की। सभी को बताया गया कि प्रत्येक दम्पत्ति को 2-2 लाख रुपए के मान से कुल 16 लाख की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। शीघ्र ही स्वीकृत राशि पति-पत्नि के संयुक्त बैंक खाते में जमा कराई जायेगी। सभी दम्पत्तियों को उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी गई । अंत में सभी चयनित दम्पत्तियों के साथ अपर कलेक्टर नर्मदापुरम एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यजातीय कार्यविभाग नर्मदापुरम द्वारा ग्रुप फोटो भी करवाई गई।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !