Narsinghpur जिले की जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा के ग्राम बिनैकी में शक्कर नदी के तट पर स्थित गुफाओं में प्राचीन समय के शैल चित्र पाये गये हैं। प्राकृतिक परिवेश में स्थित पुरातात्विक महत्व के शैल चित्रों एवं स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शनिवार 21 जनवरी को ट्रैकिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। करेली वन क्षेत्र के दिल्हेरी ग्राम से बिनैकी तक 6 किमी पैदल ट्रैकिंग रूट है। ग्रामीण परिवेश/ संस्कृति व पुरातत्व में रूचि रखने वाले व्यक्ति शनिवार 21 जनवरी को आयोजित ट्रैकिंग रूट में सहयोगी बनने के लिए जिला पंचायत कार्यालय नरसिंहपुर में स्थित पर्यटन शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Madhya Pradesh Tourism Ministry of Tourism, Government of India