पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से शराब का व्यापार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलें के विभिन्न थानो द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अवैध नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रीय किए गए मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही:-
मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि रामेश्वर उर्फ रम्मू भदौरिया पिता सोबरन भदौरिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चांवरपाठा का जो काले रंग की गरम स्वंटर, स्लेटी रंग का पेंट एवं सफेद धारीदार शर्ट पहना जो टी.व्ही.एस मोटर साईकिल क्रमांक MP-49 MR 8432 में सामने तरफ टंकी पर एक हरे रंग के कपडे के थैले में अवैध शराब बरमान मेले में बिक्री करने के आशय से करेली की ओर से हिरणपुर तिराहा, बरमान होते हुये मेले में आने वाला है।
अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपी को चौकी वरमान पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार:-
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये चौकी वरमान पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु घेराबंदी की जिसके परिणाम रूवरूप हिरनपुर तिराहा, वरमान करेली की ओर से संदेही आता हुआ दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्त में लेने का प्रयास किया गया किंतु संदेही पुलिस टीम को देखकर भागने लगा आरोपी को भागता देख पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी।
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी के विरूद्ध भी दर्ज किया गया है मामला:-
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी रामेश्वर उर्फ रम्मू भदौरिया को गिरफ्त में लेने के उराप्त तलाशी ली गयी जिसके कब्जे तथा उसके घर से कुल 61 बल्क लीटर देशी (मसाला) शराब के पाव वरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 17/2023 धारा 34 (2) आवकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी द्वारा अवैध शराब की तस्करी में उपयोग की जाने वाली मोटरसाईल भी जप्त की गयी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका :
अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी रामेश्वर उर्फ रम्मू भदौरिया को घेराबंदी कर गिरफ्त में लेने हेतु गठित की पुलिस टीम में चौकी प्रभारी वरमान श्री संजय सूर्यवंशी, सउनि सुमित तिवारी, सउनि जागेश्वर ठाकुर, सउनि आदित्य शर्मा, आरक्षक आकाश दीक्षित, आरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर, महिला आरक्षक अंकिता, महिला आरक्षक सना खान एवं महिला आरक्षक रचना जाट की सराहनीय भूमिका रही है।