कलेक्टर एवं जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले में आधार परियोजना के प्रभावी व सुचारू क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति का गठन किया गया है । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती पटले समिति में अध्यक्ष रहेंगी व डी.डी.जी., यू.आई.डी.ए.आई.आर.ओ. दिल्ली द्वारा नामांकित प्रतिनिधि सदस्य सचिव रहेंगे तथा पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, अग्रणी जिला प्रबंधक, इंडिया पोस्ट और इंडिया पेमेंट्स बैंक के जिला प्रमुख, संयुक्त/डिप्टी कलेक्टर, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस और जिला समन्वयक सी.एस.सी. को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है । कलेक्टर एवं जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती पटले ने बताया कि जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति जिले में आधार परियोजना के प्रभावशाली एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिये अतिरिक्त नामांकन और अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता और अछूते क्षेत्रों में नामांकन केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, सभी आयु समूहों में आधार संतृप्ति और अनिवार्य बायोमेट्रिक बच्चों का आधार अद्यतन करेगी, यू.आई.डी.ए.आई.द्वारा जिला/उप-जिला/ब्लॉक स्तरीय आधार सेवा केन्द्र की स्थापना, राज्य रजिस्ट्रार और सीएससी, ई-गवर्नेस, आधार लिंक जन्म पंजीकरण (ए.एल.बी.आर.) का क्रियान्वयन, आधार में मोबाइल एवं पते के प्रमाण और अपने आधार विवरण के पुनर्सत्यापन दस्तावेज का अद्यतीकरण, विभिन्न योजनाओं और संबंधित मुद्दों में आधार का उपयोग, आधार से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों की निगरानी, आधार नामांकन केंद्रों पर गतिविधियों की निगरानी और संबंधित सी.आर.एम.एस. और शिकायतों का अनुपालन आदि कार्यवाही करेगी। साथ ही अध्यक्ष जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति द्वारा अनुमोदित किसी अन्य मुद्दे पर निर्णय लेगी । समिति की बैठक प्रति तीन माह में आयोजित की जायेगी और निर्धारित बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही व निर्णय लिये जायेंगे।