अवैध रेत के परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त

EDITIOR - 7024404888


सिंगरौली ( मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ) बंधौरा क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध रेत के कारोबार पर एक बार फिर पुलिस ने नकेल कसते हुए रेत से भरा एक ट्रैक्टर जप्त कर कार्यवाही की है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राजीव पाठक व थाना माड़ा प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी बंधौरा प्रियंका मिश्रा ने अवैध रुप से रेत परिवहन करते हुये ट्रेक्टर ट्राली को जप्त किया है।

जानकारी अनुसार मंगलवार रात गस्त के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मलगा में अवैध रेत का परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर आ रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना की गई जहां रास्ते में ट्रेक्टर अवैध रेत का परिवहन करते हुये मिला। पुलिस को आता देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने रेत से लदा ट्रेक्टर जप्त कर अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध क्र. 04/2023 धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम व 77/177 मो. व्ही. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा, प्र.आर. सतीश मिश्रा, आर. पुष्कर पोरवाल, आर. योगेश विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !