सोशल मीडिया पर पत्रकारों को दी गई गाली एवं अपशब्द का किया प्रयोग कलेक्टर से हुई शिकायत
केशव स्थापक व्दारा सोशल मीडिया पर पत्रकारों को दी गई गाली एवं अपशब्द का प्रयोग किया गया है उचित कार्यवाही मांग विगत दिनों पूर्व केशव स्थापक निवासी नरसिंहपुर प्रायवेट कोचिंग संचालक व्दारा सोशल मीडिया पर पत्रकारों को गाली गलोच एवं अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। जिस पर उक्त व्यक्ति पर उचित कार्यवाही की जावे जिसका करेली पत्रकार संघ घोर विरोध करता है । और भविष्य में ऐसे लोग पत्रकारों पर इस तरह की भाषा का प्रयोग न करें इस हेतु कलेक्टर को आवेदन दिया गया । उक्त व्यक्ति पर सक्त से सक्त कार्यवाही करने की मांग की है।