करेली प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, अध्यक्ष सचिव भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड नई दिल्ली,मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल पशुपालन मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल, अध्यक्ष महोदय मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड भोपाल, को ज्ञापन तहसीलदार निर्मल पटले के माध्यम से सोपा l गौ वंश प्रेमियों ने कहा कि
जिला नरसिंहपुर के जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी कला में मुख्यमंत्री गौ सदन योजना के अंतर्गत गौशाला में गोवंश की मौतो को लेकर जांच कर कार्रवाई करने संबंधी l ज्ञापन सोपते समय भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण अधिकारी भागीरथ तिवारी , जन कल्याण समिति के संयोजक पत्रकार अभय हिंदुस्तानी , सुभाष तेनगुरिया ,वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र पराशर ,संजय जैन ,दुर्गेश बजाज आदि ने अपने ज्ञापन में कहा कि विगत दिनों नरसिंहपुर जिले की जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी कला में मुख्यमंत्री गौ सदन योजना के अंतर्गत गौशाला का संचालन किया जा रहा है इस गौशाला में विगत दिनों लगभग 15 गौ बंशो की मौत हो गई गो बशो की मौत को लेकर जिन लोगों ने यह कार्य किया है l उनके ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की कृपा करें l और यह भी सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटनाएं जिले में संचालित की जा रही गौशालाओं में न हो यदि इस तरह की घटनाएं होती है तो गोवंश प्रेमी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन के लिए होंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी l