नर्मदापुरम - जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आम जनता की समस्याएं

EDITIOR - 7024404888

नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) -  मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में सोहागपुर तहसील के ग्राम रिटालखापा निवासी सुनीता बाई ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को बताया कि उनके पति की खेत में कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। मेरी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हैं। काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने आर्थिक सहायता प्रदान के लिया आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर सिंह के निर्देश पर मौके पर ही सुनीता बाई को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता  राशि स्वीकृत की गई।

इसी प्रकार जनसुनवाई में ग्राम सावलखेड़ा निवासी ऋषभ वर्मा ने समग्र आईडी में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर जनपद सीईओ द्वारा आवेदक का नाम समग्र आईडी में जोड़ने की कार्रवाई की गई। माखननगर निवासी सुनीता बाई ने कलेक्टर सिंह को बताया कि उनके भूमिहीन मजदूर पति की असमय दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है जिसकी अभी तक उन्हें राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि नहीं प्राप्त हुई। जिस पर कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार सुनीता बाई को अंत्येष्टि सहायता प्रदान करने के साथ ही उनके आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही की गई।


ग्वालटोली निवासी सुमन सराठे ने कलेक्टर सिंह को बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक दूसरी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर सिंह ने नगरपालिका नर्मदापुरम को हितग्राही के पट्टे पर नाम अपडेट कर शीघ्र द्वितीय किस्त का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों के साथ अन्य आवेदनों पर भी गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका निराकरण किया। उन्होंने जनसुनवाई के लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती वंदना जाट सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे ।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !