नर्मदापुरम/पचमढ़ी - ( अजय सिंह राजपूत ) - घर, दुकान में चोरी करने वाले चोर अब भगवान के घर भी डाका डालने से पीछे नहीं है। इस पाप को करने मिलने वाले दंड का भी उन्हें डर नहीं रहा है। मंदिर में सेंधमारी का मामला शिव की नगरी पचमढ़ी से सामने आया है। उद्यानिकी विभाग के पुरानी कालोनी में स्थित मकान में चोरों ने मंदिर से पीतल की भगवान शिव की पिण्डी और शिवलिंग ही चुरा ले गए। भगवान की शिवलिंग और पिण्डी को ले जाने वाला शख्स भक्त था या चोर यह तो स्पष्ट नहीं है । फ़िलहाल पचमढ़ी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक नालंदा टोला क्षेत्र में उद्यानिकी विभाग के पुराने आवास बने है। जहां एक शिव, देवी मंदिर है। मंदिर में देवी दुर्गा प्रतिमा, शिव पिण्डी है। 6 जनवरी की शाम 6 बजे से 7 जनवरी की सुबह 9 बजे के बीच अज्ञात चोर पीतल का शिवलिंग और पिण्डी चुरा ले गया। शनिवार सुबह 9.30 बजे दर्शन करने फरियादी राघवेन्द्र सेहरिया निवासी पचमढ़ी मंदिर पहुंचे। उन्हें ताला टूटा मिला और भगवान का शिवलिंग, पिण्डी नहीं दिखी। राघवेन्द्र ने पचमढ़ी थाने में शिकायत की। ASI गणेश विश्नोई ने बताया अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भगवान का शिवलिंग और पिण्डी चुराने का केस दर्ज किया है। शिवलिंग का वजन करीब 25 से 30 किलो था। जिसकी अनुमानित कीमत 40 हज़ार रुपये है। जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा ।