सोनपुरी कौड़ियाटोला, विश्रामपुर ,घोड़गाटोला ,फतेपुर, दलवाड़ा के ग्रामीणों ने ली भाजपा की सदस्यता

EDITIOR - 7024404888
बालाघाट 8 जनवरी 2023 को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे की उपस्थिति में ग्राम सोनपुरी कौवड़ियाटोला, विश्रामपुर ,घोड़गाटोला ,फतेपुर (दलवाड़ा)  से 75 कार्यकर्ता ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कि। इस अवसर पर मुख्य रूप से बालाघाट ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सतीश लिल्हारे भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे, रंजीत भलावी,राधेश्याम मर्सकोले, लक्ष्मण भलावी, मुख्य रूप से उपस्थित थे। 
 मंत्री श्री कावरे के निवास पर आयोजित सादे कार्यक्रम में मंत्री श्री कावरे ने उपस्थित ग्रामीणों को भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आपका स्वागत है एक ईमानदार कार्यकर्ता की तरह सच्चे मन से काम करें पार्टी हर सुख दुख में आपके साथ है।

फतेहपुर सरपंच रंजीत भलावी ने कहा कि मंत्री रामकिशोर नानो कावरे  सर्व समाज के सर्वमान्य नेता है। उनके द्वारा क्षेत्र में विकास की राजनीति की शुरुआत की गई है, जिसका लाभ ग्राम में रहने वाले सभी ग्रामीणों को मिल रहा है। आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का ही समय है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना सुनिश्चित है ऐसे में हम सभी ग्रामीणों ने फैसला किया है कि अपने ग्राम एवं क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा से जोड़कर उनका साथ देना चाहिए ताकि आने वाले समय में हम अपने क्षेत्र की सेवा कर सके।

 जात पात की राजनीति के कारण परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव का भविष्य अंधकार में रहा है। जिस पार्टी की सरकार होती है उस पार्टी के व्यक्ति को अगर हम विधायक बनाते हैं और वह मंत्री बनता है तो क्षेत्र का विकास कर पाता है।

यदि हमने  रामकिशोर नानो कावरे के हाथ मजबूत किए और प्रचंड मतो से उन्हें विजयी बनाया तो आने वाले समय में कैबिनेट मंत्री का दायित्व मिलेगा जिसकी वजह से हमारे क्षेत्र का विकास संभव हो पाएगा। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी नीति से हम प्रभावित हैं, सच्ची राष्ट्रवादी पार्टी केवल भाजपा अन्य कोई दल नहीं है।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !