बालाघाट भारतीय डाक विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 275 डाकघर प्रारंभ किये गये है। इनमें ने अधिकांश डाकघर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में है। जिले के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित ग्रामों में डाकघर प्रारंभ होने से इन ग्रामों के ग्रामीणों को डाक विभाग की सुविधा एवं योजनाओं का लाभ मिलने लगा है।
डाक विभाग द्वारा बैहर विकासखंड के ग्राम कटंगी, बम्हनी, माना, आमगांव, परसामऊ, राम्हेपुर, नव्ही, पाथरी, लातरी, खोलवा, अतरिया, कोहका, भालापुरी, कदला, बोदा, धीरी, जंगलीखेड़ा, मोहरई, पटुवा, कोयलीखापा, कुगांव, गोहारा, करवाही, किनारदा, परसाटोला, कटंगी(किनिया), लंहगाकन्हार में ब्रांच आफिस प्रारंभ किया गया है। इसी प्रकार बालाघाट विकासखंड में ग्राम खुरसोड़ी, भटेरा, लोहारा, टिटवा, कटंगी, पाथरवाड़ा, शेरवी, चमरवाही, अतरी, भालेवाड़ा, बुढ़ियागांव, देवसर्रा, अरनामेटा, पचपेड़ी, कोसमी, टेकाड़ी, बटुवा, चिचगांव, गड़दा, नवेगांव, पेंडरई, बम्होड़ी, खैरी, धापेवाड़ा, जरेरा, हरदोली, नैतरा, ढोली-परसवाड़ा, आमगांव, रट्टा, कुकड़ा, टाकाबर्रा, परासपानी में डाक विभाग द्वारा ब्रांच आफिस खोला गया है।
बिरसा विकासखंड के ग्राम कैंडाटोला, गिडोरी, सुन्दरवाही, छपला, मछुरदा, बोरखेड़ा, नेवरगांव, चौरिया, डाबरी, पिपरटोला, भीमलाट, समनापुर, सुरवाही, सायल, बिठली, गोवारी, देवगांव, जमुनिया, खुरसीपार, सिंघनपुरी, अजगरा, भुतना, झामुल, पंडारिया, जैरासी, कारोंदाबेहरा, रमगढ़ी, सलघट, बहेराभटा, लालपुर, रघोली, भंडारपुर, कटंगी, पल्हेरा, अडोरी, दड़ेकसा, धुनधुनवर्धा, दुल्हापुर, घुम्मुर में डाक विभाग द्वारा ब्रांच आफिस खोला गया है। इसी प्रकार कटंगी विकासखण्ड के ग्राम आगरी, कामठी, भजियापार, सिंगोड़ी, नंदलेसरा, सीताखोह, पाथरवाड़ा, बोलडोंगरी, सुन्दर, सोनेगांव, खरपड़िया, कन्हड़गांव, सादाबोड़ी, हथोड़ा, खैरलांजी विकासखण्ड के ग्राम खुर्सीपार, चिचोली, झरीया, बकोड़ी, बिटोड़ी, सेलोटपार, खापा, दुधारा, टुईयापार, चुटिया, पिंडकेपार, गुनई कन्हड़गांव, येरवाघाट, किन्ही में डाक विभाग द्वारा ब्रांच आफिस खोला गया है।
किरनापुर विकासखण्ड के ग्राम वारा, जामड़ी, पवनी, कसंगी, भालवा, गोदरी, अकोला, साल्हे, कान्द्रीखुर्द, पानगांव, देवगांव, तिवड़ीकला, मड़कापार, सुसवा, कोस्ते, मुर्री, डो़गरगांव, धड़ी, बक्कर, दत्ता, बम्हनगांव, मुरकुड़ा, नेवारा, कड़कना, कोकना, कंडरा, बेनेगांव, परसवाड़ा, जामड़ीमेटा, पिपलगांव, कोसमारा, पिपलगांवखुर्द, लालबर्रा विकासखण्ड के ग्राम साल्हे (मोहगांव), टेकाडी, रटेगांव, डोकरबंदी, चंदपुरी, डोंगरिया, खैरगांव, साल्हेभर्री, मुरझड़, टेंगनीख्रर्द, छिंदलई, धारावासी, टेंगनीकला, गारापुरी, छतेरा, लेंडेझरी, पाथरी, पलाकामंथी, नैतरा, धरपीवाड़ा, बगदेही में डाक विभाग द्वारा ब्रांच आफिस खोला गया है।
लांजी विकासखण्ड के ग्राम मोहारा, खांडाफरी, सर्रा, घोटी घुसमारा, ओटेकसा, परसवाड़ा, सावरी, कोचेवाही, बेलगांव, बापड़ी, परसोड़ी, मेड़ा, केरेगांव, बड़गांव, चिखलामारी, उमरी, रमपुरा, डोरली, भुरसाडोंगरी, सहेकी, थानेगांव, पौसेरा, कंसुली, बम्हनवाड़ा,घोटी, परसवाड़ा विकासखण्ड के ग्राम मोहनपुर, पोंगारझोड़ी, मवाही, मोहगांव, खलोंड़ी, नाटा, खैरलांजी, खुरसुड़, छपरवाही, सोनेवानी, कावेली, फतेहपुर, उड़दना, घोड़ादेही, सुकड़ी, बड़गांव, डुडगांव, सैला, सीताडोंगरी, टिकरिया, परसाटोला, लीलामेटा, मोहगांव, लगमा एवं वारासिवनी विकासखण्ड के ग्राम जागपुर, चंगेरा, लिंगमारा, रेंगाझरी, तुमाड़ी, मदनपुर, महदोली, खण्डवा, बोदलकसा, बासी, रेंगाटोला, सोनझरा, खापा, सिंगोड़ी, दिनेरा, बिठली में डाक विभाग द्वारा ब्रांच आफिस खोला गया है।