एस-मार्ट सुपर मार्केट में बिक रही थी आऊट डेटेड खाद्य साम
BALAGHAT खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम द्वारा आज 16 फरवरी को मोती नगर बालाघाट स्थित एस-मार्ट (S-mart) सुपरमार्केट में छापामार कार्यवाही करते हुए काफी मात्रा में स्नेक्स, चिप्स, कुरकुरे, बिस्किट, पापड़, अचार इत्यादि लगभग 3651 रुपये मूल्य का आउटडेटेड सामान नष्ट कराया एवं उड़द दाल, मूंग दाल एवं चना के नमूने जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे एवं वाजिद मोहिब द्वारा विक्रेता की दुकान की सघन तलाशी लेकर सख्त निर्देश दिए गये कि आउटडेटेड खाद्य सामग्री डिस्प्ले में ना रखें एवं त्यौहार के दौरान स्वच्छता एवं शुद्धता, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री का विक्रय करें। नमूनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी।