शंकरघाट में नपा ने चलाया स्वच्छता महाअभियान शहर को प्रकृति की अमूल्य देन जंगल और जल को संरक्षित रखने का दिया संदेश

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट। शहर सहित जिलेभर में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया, जिसमें श्रद्धालुभक्तों की कतारें लगी रही एवं शिवालयों में पूजन-अर्चन एवं अनुष्ठान हुए। नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा सिद्धपीठ शंकरघाट एवं महामृत्युंजय घाट जागपुर में व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी, वहीं नगर में जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें भी नपा ने भक्तों के लिये नि:शुल्क पेयजल के टेंकर उपलब्ध कराये थे। महाशिवरात्रि पर्व में भक्तों के बीच नगरपालिका बालाघाट ने स्वच्छता और सुंदरता का संदेश दिया।
Video👆
महाशिवरात्रि के अगले दिन 19 फरवरी की प्रात: 8 बजे नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पार्षदों एवं नपा कर्मियों ने शंकरघाट में स्वच्छता महाअभियान चलाकर मंदिर परिसर एवं नदी तट पर फैली सामग्री, विशेषकर पॉलिथिन को एकत्रित कर पूरे परिसर को व्यवस्थित किया। इसके साथ ही विभिन्न प्रजाति के 5 पौधे लगाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा एक पौधा जरूर लगाये संकल्प के 2 वर्ष पूर्ण होने पर इस अवसर पर स्थानीय शंकरघाट में उनके संकल्प से जुड़कर पौधारोपण किया गया,साथ ही सभी आमजनों से इस अभियान में जुड़कर अपने जन्मदिवस,विवाह वर्षगाँठ या अन्य शुभअवसरों पर व्रक्षारोपण करने की अपील नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर ने की,स्वच्छता अभियान के अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, पार्षद राज हरिनखेड़े, समीर जायसवाल, वकील वाधवा, धीरज सुराना, विनय बोपचे, मोनू श्रीवास्तव, जैनेन्द्र कटरे, संजू वराड़े सहित नपा सीएमओ रेखलाल राहंगडाले, बी.एल. लिल्हारे,गुलाबचंद लटारे,सूर्यप्रकाश उके, मयूर वाहने, शिव भास्कर, धनवन्ती नागपुरे नपा सफाईकर्मियों ने परिसर एवं नदीघाट में फैले कचरे का संग्रहण करते हुए श्रमदान किया।  

स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिये घातक है पॉलिथिन-नपाध्यक्ष
स्वच्छता अभियान के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि हमने आस्थापूर्वक महाशिवरात्रि पर्व मनाते हुए भगवान भोलेनाथ की भक्ति की है, मंदिर परिसर एवं आयोजन स्थल में यह भी देखा गया है कि जहां-तहां कचरा हो गया है एवं विशेष तौर पर पॉलिथिन दिखाई दे रही है, इसलिए त्वरित सफाई अभियान चलाते हुए हम यहां स्वच्छता का संदेश दे रहे है। उन्होंने कहा कि शंकरघाट में अनेक दुकानदारों ने दुकानें लगाई थी देखा जा रहा है कि अब भी लोग बड़े पैमाने पर पॉलिथिन का उपयोग कर रहे है। आज हमें जल, जंगल और जमीन को बचाने की जरूरत है। यह तीनों ही चीजें घातक है स्वास्थ्य पर जहां विपरित असर होता है वहीं पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा कि बालाघाट शहर को प्रकृति का आशिर्वाद जल और जंगल के रूप में मिला है हमें इसे बचाने की जरूरत है। सभी को इसमें सहयोग करना होगा और नदी तथा जलाशयों में पॉलिथिन एवं ऐसी सामग्री ना फेंकी जाये जो जल प्रदूषण का कारण बनती है इसलिए हम स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाकर यह संदेश दे रहे है और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर रहे है।हम सब नगरवासी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ-भारत,स्वस्थ्य भारत के संकल्प की परिकल्पना को पूर्ण करने के साथ ही हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प से जुड़कर पौधारोपण कर प्रक्रति के संरक्षण में जुड़ें ।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !