मध्यप्रदेश सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना की मदद से विदेश में अध्ययन का सपना हुआ साकार
मध्यप्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना की मदद से जिले के गोटेगांव की स्वाति विश्वकर्मा का विदेश में अध्ययन का सपना साकार हो गया है। स्वाति विश्वकर्मा वर्तमान में इंग्लैंड में यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सीटर में मास्टर ऑफ साइंस इन बिजनेस एनालिटिक्स में अध्ययनरत हैं। स्वाति विश्वकर्मा को विदेश में अध्ययन के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगभग 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। स्वाति विश्वकर्मा ने कहा है कि उनका भविष्य उज्जवल के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जो मदद दी है, इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan , कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं जिला प्रशासन के प्रति आभारी हैं।
उल्लेखनीय है कि गोटेगांव में स्वाति के पिता श्री मनीष विश्वकर्मा इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग से जुड़े हैं। वे बताते हैं कि स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा देवमुरलीधर स्कूल गोटेगांव में हुई। स्वाति ने कक्षा 12 वीं की पढ़ाई रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर में की। स्वाति ने सेंट एलायसिस कॉलेज जबलपुर से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में बी. कॉम किया। विदेश अध्ययन के लिए स्वाति ने जीआरई टेस्ट स्कोर के साथ राज्य शासन के पिछड़ा वर्ग विभाग में आवेदन किया था। इसके बाद सत्र 2021- 22 के लिए प्रदेश के 50 छात्रों का चयन विदेश अध्ययन के लिए किया गया। इनमें स्वाति भी शामिल रहीं। स्वाति के भाई भी कम्प्यूटर इंजीनियर है और प्रायवेट कम्पनी में कार्यरत है। स्वाति की मां श्रीमती भारती विश्वकर्मा गृहणी हैं। स्वाति के माता- पिता ने उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।