DEMO PIC |
BALAGHAT कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बीएसएनएल की इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित अपनी अधिनस्थ संस्था में ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट का कनेक्शन शीघ्र अनिवार्य रूप से करायें।
जिला अभियंता, बीएसएनएल बालाघाट द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अन्य शासकीय संस्थानों को ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृत विशेष सहायता योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत उनके द्वारा जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करायी गयी है तथा इंस्टालेशन एवं एक वर्ष तक उपयोग शुल्क पूर्णतः मुफ्त रहेगा। अत: ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित समस्त शासकीय संस्थाओं से कहा गया है कि वे हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन शीघ्र प्राप्त करें। इससे उन्हें अपने आनलाईन किये जाने वाले कार्य में काफी सुविधा हो जायेगी।