विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के उपकरण वितरण के लिए शिविर का आयोजन

EDITIOR - 7024404888
Mandla विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के उपकरण वितरण के लिए शिविर का आयोजन कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र बिछिया राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा  जारी आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा केंद्र मंडला के निर्देसानुसार आज दिनांक 08/02/2023  को  दिव्यांग बच्चों को सामग्री वितरण शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र बिछिया में किया गया | शिविर का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं गुलदस्ते के द्वारा स्वागत किया गया अतिथि श्रीमती सुमन उइके जनपद पंचायत अध्यक्ष,श्री रानू रणधीर राजपूत नगर परिषद उपाध्यक्ष, जिला भाजपा उपाध्यक्ष  श्री अशोक नानकानी, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप गोस्वामी, श्रीमती नारायणी साहू श्रीमती पूनम रजक नगर परिषद सदस्य श्री आर आर परस्ते समाजसेवी श्री चंद्र कुमार झरिया समाजसेवी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री हेम सिंह मरावी एलिम्को टीम से श्री सागर मोरवाल जी और श्री धीरज यादव, एवं साइड सेवर भोपाल से  आये हुए चिकित्सक के द्वारा अल्पदृष्टि एवं पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया श्रीमती  सकुन उइके के द्वारा दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया | उपस्थित सदस्यों के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए | तत्पश्चात दिनांक 8 .9.2022 के शिविर में चिन्हित दिव्यांग छात्र/ छात्राओं के मूल्यांकन उपरांत पात्र पाए गए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मंचासीन अतिथियों के द्वारा उपकरण वितरण किया गया जिसमें व्हील चेयर ,सी पी चेयर , एम् आई एस डी किट,एल्बो क्रंच, बैसाखी ,ब्रेल किट कैलिपर एवं हियरिंग  एड  का वितरण किया गया एवं  उपकरणों के उपयोग के बारे में एलिम्को टीम के द्वारा एवं एमआरसी के द्वारा उपयोग करने के बारे में विशेष जानकारी पालको एवं बच्चों को दी गई | विकासखंड में कुल 71  दिव्यांग छात्र /छात्रावो उपकरण हेतु पात्र पाए गए थे जिसमें उपस्थित सभी बच्चों को उपकरणों का वितरण किया गया | कुछ बच्चे उपस्थित नही हो पाए उनको बाद में कार्यालय से उपकरण प्राप्त करने की जानकारी दी गई, तत्पश्चात उपस्थित दिव्यांग छात्र /छात्राओं को को स्वल्पाहार कराया गया और शासन के  निर्देशानुसार निर्धारित राशि दी गई | कार्यक्रम में कार्यालय से विकासखंड आकादमिक समन्वय श्री अमर लाल कुशराम ,श्री के.सी.पटेल,श्री हामिद खान खोखर एवं एमआरसी श्री चंद्रगुप्त पटेल,श्रीमती माधुरी मोरघडे, एमआईएस देवेंद्र सिंह का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन श्री मंगल दास टांडिया जी के द्वारा किया गया।
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !