चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 05-05 एवं 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित

EDITIOR - 7024404888

चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 05-05  एवं 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित
फ़ाइल कॉपी 

बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में अपराध घटित कर फारार हो गये दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर 05-05 हजार रुपये एवं दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।

      


थाना बिरसा में धारा 419, 420, 384 एवं 34 में दर्ज प्रकरण में आरोपी मधुर पिता मुन्‍नालाल उईके उम्र 32 वर्ष निवासी बखारीकोना दिनांक 11 मई 2023 से घटना घटित कर अपने सकूनत से फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जो कोई भी व्‍यक्ति इस प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 05 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

       चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 05-05


एवं 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित

थाना बैहर में धारा 420, 409, 467, 468, 471 में दर्ज प्रकरण में आरोपी संदीप पिता सुनील प्रसाद चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी रामपुरजलालपुरथाना दलसिंह सरायजिला समस्‍तीपुरबिहार घटना घटित कर फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जो कोई भी व्‍यक्ति इस प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 05 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

 

 

 रूपझर थाने में धारा 363 में दर्ज प्रकरण में 10 मार्च 2023 की रात्री में 08 बजे के लगभग अपहृता को किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाया गया है। इस प्रकरण में अपहृता की दस्‍तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है। जो कोई भी व्‍यक्ति इस प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।

      

किरनापुर थाने में धारा 363 में दर्ज प्रकरण में 13 जनवरी 2023 की सुबह 10 बजे के लगभग अपहृता को किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाया गया है। इस प्रकरण में अपहृता की दस्‍तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है। जो कोई भी व्‍यक्ति इस प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।


फ़ाइल कॉपी 

      

सूचना लिखित, मौखिक या पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर-07632-210021, पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट के दूरभाष नंबर 07632-241800, 7587605598 या थाना किरनापुर के दूरभाष नंबर 07632-246640, थाना बिरसा के दूरभाष नंबर 07637-257044, थाना बैहर के दूरभाष नंबर 07636-256330 एवं  थाना रूपझर के दूरभाष नंबर 07636-274837 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !