सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 10 मई से प्रारंभ होकर 31 मई 2023 तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण चलाया जा रहा है। इस अभियान में 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाकर दिलाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में इस अभियान के अंतर्गत जिले में आज 26 मई को सीमांकन के लंबित प्रकरणों का एक ही दिन में निराकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया और पटवारी संघ की हड़ताल के बाद भी आज राजस्व निरीक्षकों द्वारा 30 सीमांकन किये गये हैं।
रोवर मशीन से किया गया सीमांकन
प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख बृजेंद्र रावत शासन ने बताया कि जिले को प्रदाय रोवर मशीन की सहयाता से तिरोड़ी तहसील के धनकोषा ग्राम में सीमांकन कार्य अनुविभागीय अधिकारी कटंगी मधुवंत राव धुर्वे, अधीक्षक भू-अभिलेख एस एस परतेती, तहसीलदार तिरोड़ी सतीश चौधरी एवं मास्टर ट्रेनर राजस्व निरीक्षक रौनक सिंह लाखा की उपस्थिति में किया गया । रोवर मशीन को टेस्टिंग करने हेतु जिले को प्रदाय किया गया है जो शासन द्वारा जियो रिफ्रेंस किए गए ग्रामों में सीमांकन के लिए उपयोगी है । जिले के 90 प्रतिश ग्राम जियो रिफ्रेंस किए गए हैं। कुछ दिनों में रोवर को सीमांकन किए जाने हेतु लागू कर दिया जाएगा । जिसके माध्यम से सटीक एवं कम समय में सीमांकन कार्य किया जा सकेगा।