क्या बगैर बैठक मनमर्जी से भी चलते हैं पंचायतों के काम। उपसरपंच रामसुता बाई ने अपनी जुबानी खोला पंचायत का राज़

EDITIOR - 7024404888



   

नरसिंहपुर मामला ग्राम पंचायत इमलिया कल्याणपुर बिकास खंड चीचली का है, इस ग्राम पंचायत में बिकास कार्य गुणवत्ता हीन और नियम विरुद्ध तरीके से पंचायत की बैठकों में उपसरपंच जैसे पद पर आसीन लोगों को अभी तक ग्राम पंचायत, ग्राम सभाओं की बैठकों में नहीं बुलाया गया और न ही बैठकों की जानकारी है, क्या प्रस्ताव रखें जाते है, क्या निर्णय हो रहे हैं,।

क्या सरपंच बनने के बाद केवल सरपंच ही अपनी मनमर्जी से हर कार्य को करते हैं, क्या यही नियम है।

    कोई भी पंचायत में नियमानुसार कोरम के आधार पर बहुमत से प्रस्ताव पारित होकर कोइ भी कार्य होते हैं, पर यहां सरपंच महोदय की मनमर्जी चल रही है।

   शासन प्रशासन से अपेक्षा है जांच कर मनमाने तरीके से किए जा रहे कार्यों की जांच कर कार्यवाही की जाना चाहिए, इस संबंध में शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाहो की मांग की जाएगी।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !