कन्यादान योजना में बड़ा घोटाला,मामा राज मे बेटियों को दी सेंसुई कंपनी की नकली टीवी

EDITIOR - 7024404888

abhaywani.onlineसागर /मध्य प्रदेश सरकार की बहुप्रचारित कन्यादान योजना में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। सीएम शिवराज द्वारा बेटियों को कन्यादान याेजना के विवाह समाराेह में सेंसुई कंपनी के नाम पर नकली एलईडी टीवी बांटी गई। मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, राज्य सरकार इस घोटाले से पल्ला झाड़ते हुए ठेकेदार को कसूरवार ठहरा रही है।


दरअसल, पीडब्ल्यूडी मंत्री गाेपाल भार्गव के गृहक्षेत्र गढ़ाकाेटा में 11 मार्च 2023 काे मुख्यमंत्री कन्यादान याेजना के विवाह समाराेह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए थे।


कार्यक्रम में वर-वधु को कई उपहार दिए गए थे। उपहार में सेंसुई की टीवी भी शामिल थी। सीएम चौहान द्वारा बेटियों को उपहार में दी सेंसुई कंपनी की एलईडी टीवी नकली थी।


इस तरह सेंसुई कंपनी का स्टीकर लगाकर 1850 नकली एलईडी टीवी नवविवाहित जोड़ों को बांटे गए। टीवी बार-बार बिगड़ने पर करोड़ों रुपए के इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।


जांच के बाद सेंसुई कंपनी की तरफ से बताया गया कि ये प्रोडक्ट नकली है। कंपनी ने कभी इस तरह की टीवी नहीं बनाई है। सिर्फ सेंसुइ का स्टीकर लगाकर डुप्लीकेट टीवी बांटे गए हैं।


सागर कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक हितग्राहियों की ओर से एलईडी टीवी के बार-बार खराब होने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। जांच कराने पर पता चला कि सप्लायर ने नकली एलईडी टीवी की सप्लाई कर दी है। कंपनी ने भी प्रोडक्ट के नकली होने की जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस कार्रवाई की गई। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने टेंडर के आधार पर टीवी सप्लाई करने वाले राधा कृष्ण रेस्टोरेंट के संचालक मुकेश साहू और दिल्ली के राजू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक टीवी को खरीदने में ठेकेदार को 1.38 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !