कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशन में भूमाफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाईलगभग 25 करोड रुपए मूल्य की भूमि पर हकदार 34 भूखंडधारकों को कब्जा दिलाया गया

EDITIOR - 7024404888
लगभग 25 करोड रुपए मूल्य की भूमि पर हकदार 34 भूखंडधारकों को कब्जा दिलाया गया

रतलाम  03 जून 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में शनिवार को रतलाम शहर में भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा 34 पीड़ितों को उनके भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया। कार्रवाई शहर की सूरजमल जैन कॉलोनी के समीप स्थित भूमि पर की गई। लगभग 5 बीघा भूमि पर स्थित भूखंडों का कुल मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपए है। 

पीड़ितों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर जनसुनवाई तक शिकायत एवं आवेदन किए गए थे। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा भूखंडों की विस्तृत छानबीन करके शनिवार को उनके वास्तविक खरीदारों को भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया। अपने भूखंड पाकर प्रसन्न हुए पीड़ितजनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया जिनके सुशासन एवं निर्देश पर पीड़ितों को न्याय मिला उनको भूखंड मिल सके हैं।

कॉलोनी का नाम मामाजी कॉलोनी रखेंगे

भू-माफिया के विरुद्ध कार्रवाई में शनिवार को 34 व्यक्तियों को उनके प्लाट पर कब्जा दिलाया गया। कब्जा पाकर प्रसन्न हुए आशीष पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई का ही परिणाम है कि हम लोगों को अपने प्लाट पर कब्जा मिल गया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी कॉलोनी का नाम अपने प्रिय मामाजी मुख्यमंत्री श्री चौहान के नाम पर मामाजी कॉलोनी रखेंगे।
Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !