कॉलोनी विकास अनुमति के लिए कलेक्टर ने जारी कराया एसओपी

EDITIOR - 7024404888
अब समयावधि में सम्पन्न होंगे सभी कार्य - पारदर्शिता भी आएगी.
इंदौर कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर कॉलोनी सेल में होने वाले कार्यों को संपादित किये जाने हेतु एसओपी जारी की गई है। यह एसओपी अपर कलेक्‍टर श्रीमती सपना एम लोवंशी द्वारा जारी की गई है। अब कालोनी सेल में होने वाले समस्‍त कार्य एसओपी के तहत संप‍ाादित किये जाएंगे। उल्‍लेखनीय है कि कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कालोनी सेल में होने वाले कार्यों को समयसीमा में सम्‍पन्‍न करने और सरल रूप से संपादित करने के संबंध में निर्देश दिये थे। एसओपी के तहत कार्य समयावधि में सम्‍पन्‍न हो सकेंगे और कार्यों में पारदर्शिता भी आएगी। 
   
कालोनी सेल शाखा में टीएनसीपी  फारवर्ड करना, कालोनी विकास संबंधी शुल्‍क की गणना, कॉलोनाईजर रजिस्‍ट्रीकरण प्रमाण पत्र जारी करना,  कालोनी विकास अनुमति प्रदाय करना, कमजोरी आय वर्ग व निम्‍न आय वर्ग का आवंटन करना, कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र एवं बंधक निर्मुक्ति पत्र जारी करने के कार्य होते हैं। उक्‍त कार्यों के संबंध में प्रक्रिया एवं कार्यों में लगने वाले अधिकतम समय की एसओपी एवं चेकलिस्‍ट भी जारी की गई है।
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !