भोपाल -मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के द्वारा इंदिरा भवन भोपाल में प्रदेश स्तरीय बैठक में मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश सचिव सुरेंद्र अन्नू परते को म.प्र आदिवासी विकास परिषद (युवा प्रभाग) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया
मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक में मुख्य रूप से म.प्र आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जे.पी.अग्रवाल , पूर्व आईएएस एआईसीसी के मेंबर के राजू पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व केबिनेट मंत्री उमंग सिंगार , निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले , पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल मार्को , बरगी पूर्व विधायक नन्हेलाल धुर्वे , मप्र आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश प्रवक्ता राकेश परते , आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामु टेकाम , प्रदेश महासचिव विनोद इरपाचे , मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया सिवनी जिला अध्यक्ष दीपक परते कार्यकारी अध्यक्ष नवीन नगभिरे जिला उपाध्यक्ष नीरज धुर्वे एवं प्रदेश के सभी जिलों से आए सभी पद अधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में आदिवासी समाज के उत्थान एवं 2023 के चुनाव में आदिवासी समाज जनहितैषी विषयों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संपन्न हुआ !!