22 थानों से गुजरे 265 वाहनों से वसूला 1 लाख से अधिक समन शुल्क
बालाघाट 14 अक्टूबर 23/शांतिपूर्ण और सफल मतदान की तैयारियों में पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए बड़ी संख्या में वाहनों की जांच करते हुए सभी थानों पर कार्यवाही की गई। सब इंस्पेक्टर शिव रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न थानों क्षेत्रो से गुजरने वाले वाहनों की जांच की सघन कार्यवाही की जा रही है। जिले 22 थानों में हुई जांच में 265 वाहनों से 105600 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया।