मुलताई। खाद्य विभाग की टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र में शुक्रवार होटलो का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यावसायिक सिलेंडर की जगह उपयोग में लिए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडर जप्त करने की कार्रवाई की गई। शुक्रवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ममता सिरसाम के नेतृत्व में टीम ने बस स्टैंड परिसर में संचालित होटल और चाय नाश्ता की टपरियो से 4 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए। वही हाईवे पर परमंडल चौराहे पर स्थित ढाबे से 2 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ममता सिरसाम ने बताया होटल और ढाबा संचालको के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
होटलों और ढाबों पर खाद्य विभाग की कार्यवाही जप्त किए 6 घरेलू गैस सिलेंडर
Tags