जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा,निकाला जुलूस दुर्गा पंडालों में पहुंचकर पुलिस ने की जांच

EDITIOR - 7024404888

मुलताई
। नगर के दुर्गा पंडालो के आसपास जुआ चलने की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार रात कई स्थानों पर दबिश दी। जिसमे से पुलिस ने दो स्थानों से सात जुआरियों को पकड़ा। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 151 की कार्रवाई भी की है और इन्हें पुलिस थाने से तहसील कार्यालय तक जुलूस निकालकर पैदल ले जाया गया। अन्य स्थानों पर भी पुलिस की दबिश से जुआरियों में भय व्याप्त है। एसडीओपी सुरेश पाल सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि मां भवानी मंडल के पीछे शास्त्री वार्ड में रविंद्र पिता बंसीलाल सोनी,  मनीष पिता गोवर्धन पवार राजीव गांधी वार्ड, अलकेश पिता रामदास पवार भगत सिंह वार्ड को जुआ खेलते पकड़ा गया और उनसे 1890 रुपये जब्त किए गए। वही आंगनवाड़ी केंद्र के सामने बिरुल रोड पर  हेमराज पिता होरीलाल नंदपुर आमला, समीर सोनेकर पिता राम कुमार सोनेकर आमला, रमेश पवार पिता हीरालाल पवार गुरुसाहब वार्ड एवम् एक अरुण जुआ खेल रहे थे। इनके कब्जे से 1830 रूपए जब्त किए गए। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर धारा 151 के तहत भी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि थाने का जेल वाहन खराब होने से इन सभी को पैदल ही तहसील कार्यालय तक ले जाया गया। इससे पुलिस की एक कोशिश यह भी रही कि जुआ खेलने वालो में यह संदेश चला जाये कि जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !