सिवनी के छात्र नेता यीशु प्रकाश AISF की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में - स्टूडेंट फेडरेशन

EDITIOR - 7024404888

सिवनी (अभय वाणी )AISF के जिला संयोजक संजू डहेरिया ने प्रेस को बताया कि ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन बिहार प्रांत की राजधानी पटना में आयोजित किया गया था जिसमें पूरे देश से भारी संख्या में स्टूडेंट फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया इस सम्मेलन में सिवनी से छात्र नेता यीशु प्रकाश के साथ संजू डेहरिया और राहुल कुमार में प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिया जिसमें छात्रों को  केजी से लेकर पीजी तक फ्री शिक्षा दी जावे राष्ट्रपति हो या चपरासी की संतान हो सबको एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों को बंद करके सरकारी स्कूलों कॉलेज को दिया जावे सरकार को शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी की जावे शिक्षा समाप्त होने के बाद सभी को रोजगार दिया जावे जब तक रोजगार नहीं दिया जाता बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जावे शिक्षा को रोजगार से जोड़ा जावे मनरेगा जैसे शहरों के बेरोजगारों को कम देने के लिए बनेगा अर्थात भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना बनाई जावे उच्च शिक्षा में रिसर्च करने वाले बच्चों को सारी सुविधाएं दी जावे आदि मांगों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और अंत में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के नेतृत्व का चुनाव किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की महेश्वरी और महासचिव दिनेश सिरंगराज और कोषाध्यक्ष पद के लिए देवांग विराज को निर्वाचित किया गया साथ ही सभी राज्यों से मिलकर राष्ट्रीय परिषद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई गई जिसमें मध्य प्रदेश की ओर से यीशु प्रकाश को लिया गया जिससे मध्य प्रदेश के छात्र जगत में बहुत हर्ष व्याप्त है मध्यप्रदेश के सभी AISF के सदस्यों एवं छात्र नेताओं सभी ने यीशु प्रकाश के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुने जाने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी गई है।

  

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !