सिवनी विधानसभा के कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आनंद पंजवानी का क्षेत्र के मतदाओं से जनसंपर्क करने के लिए चमारी ब्लाक पंहुचे लोगो से जनसंम्पर्क करते हुये युवा प्रत्याशी आनंद पंजवानी ने कहा कि . मुझे गर्व है कि मैं सिवनी का बेटा हूं बाहरी नहीं हूं। मेरा जन्म स्थान भले ही सिवनी है लेकिन मैं चमारी क्षेत्र और इसके आसपास के लोगों का बेटा हूं जिसे प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपना आशीर्वाद देते हुए आप लोगों की सेवा के लिए टिकट दिया है। आप लोगों ने मुझसे कहा था कि भैया आप तैयारी करो आप टिकट ले आओ जिताने के जिम्मेदारी हमारी है। आप लोगों के आदेश का पालन करते हुए मैंने आप लोगों के आशीर्वाद से हर संभव प्रयास किया और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के द्वारा आप सभी पर भरोसा जताते हुये कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाया जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना जी के मार्गदर्शन में आपके सहयोग की आवश्यकता है वर्षो से आप सभी कांग्रेस के कार्यक्रमो में बढ़चढकर हिस्सा ले रहें है अब आप लोगो की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है आप लोग अपने सिवनी विधानसभा से कांग्रेस का विधायक को जीताने के लिए एक जुट हो जाये।
आनंद पंजवानी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी वचन के पक्के है जो कहते है वह करते है पिछली सरकार में उन्होंने एक एक वचन प्रदेश की जनता के लिए पूरा करने का काम किया था, इस बार भी उन्होंने वचन पपत्र में 2 लाख तक का किसानों का कर्ज माफ, 2500 रू. प्रति क्विटंल धान, 2600 रू. प्रति गेहॅू का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है, 100 यूनिट 100 रू. बिजली, 5 हार्स पावर तक किसानों को बिजली फ्री, पहली कक्षा से 8 वी कक्षा तक मुफत शिक्षा एवं 500 सौ रू., कक्षा 9 वी से 10 वी तक 1000 हजार एवं 11 वी से 12 तक 1500 रू प्रति माह दिया जायेगा, 2 लाख युवाओं के लिए रोजगार, 25 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख तक दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जायेगा। महिलाओं को 1500 रू. प्रतिमाह एवं 500 सौ रू. गैस सिलेंडर दिया जायेगा। लगभग 35 वर्षो से सिवनी में कांग्रेस का विधायक नही है सिवनी के पडोसी जिलो की तुलना में विकास के मामले में सिवनी पिछडता जा रहा है युवाओं के पास रोजगार नही है जिले में कोई उद्योग धंधे नही है इस बात की चिंता भाजपा विधायक को कभी नही रही उन्होंने केवल स्वयं का विकास किया है युवा होने के नाते आपने मुझसे उम्मीद लगा रखी है उस पर मैं खरा उतरूगा। सुश्री विमला वर्मा जी के समय सिवनी आस पास के जिलो का विकास का केन्द रहुआ करता था वैसा मानसम्मान मै पुनः सिवनी जिले को दिलाउंगा। एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित पूरी कांग्रेस धरतीपुत्र कहे जाने वाले किसानों की खुशहाली के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश के सम्मानीय किसानों और मतदाताओ ने पार्टी के प्रति भरोसा जताया था जिसके कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन कुछ लोगों के कारण कांग्रेस की सरकार सिर्फ 18 महीने ही चल पाई थी। यदि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पूरे पांच साल मिलते तो प्रदेश के किसानोंए युवाओंए महिलाओं और हर वर्ग के लोगो की तस्वीर बदल जाती। मौका है इस बार भी अपनी खुशहाली के लिए सिवनी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पंजे पर वोट देकर कमलनाथ के हाथ को मजबूत करें। जनसम्र्पक कार्यक्रम में देवल सिंह ठाकुर, प्रभात ठाकुर, निर्मल सिंह ठाकुर, रंगलाल धुर्वे, नेमसिंह इनवाती, अंसार खान बडपानी, ठाकुर दशरथ सिंह तेंदनी, ठाकुर श्यामसिंह नांदिया, अंसार खान, तिलबोडी, राजा ठाकुर, राजू पटेल झिरी, सोमनाथ भलावी जुवान, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल, ठाकुर नरेश सिंह, ठाकुर बालमुकुंद सिंह, प्रेमसिंह भलावी, ठाकुर अशोक सिंह, शैलेन्द्र सिंह भलावी, छोटू राशिद पटेल खटकर, अनीस पटेल, खुर्सीद पटेल, सौरंभ अग्रवाल, सुनील उइके पार्षद, रमेश ठाकुर पूर्व मंडी अध्यक्ष, जयकेशसिंह पटेल, गोलू ठाकुर, गुलाब साहू, संजय बेस, शिवनंद , बखतलाल धुर्वे, डाॅ. स्वरूपचंद सरपंच, राजेश मुंडरई, बाबूलाल बीएलए, आरिफ पटेल, मलोट भलावी चिखली, कुंज बिहारी बरकडे गोरखपुर, डाॅ. रघुनाथ बंशी, अरविंद बरकडे, हेमंत साहू, रघुवीर सिंह धुर्वे, संतोष मसराम, सतेन्द्र उइके, जयकुमार यादव, सीताराम धुर्वे, संतोश मसराम, संतराम यादव, प्रकाश उइके, भोला सल्लाम, कृष्णकुमार इडपाचे, कृष्णकुमार पन्द्राम, अमजद खान सुकरी, सीताराम धुर्वे सरपंच, जामनसिंह अहाके, दयाप्रसाद इनवाती, चमरूलाल परते, के्रश भलावी, आनंदीप्रसाद पटेल, गुरूचरण ढुटई, शोभाराम अटामा, सुमरन, टेकू बंजारा, चेतलाल बरकडे सिंदरई, संजय भलावी सिंदरई, रमसलाल धुर्वे, ऋतिक चतुर्वेदी, गपूर भाई भरगा, आरिफ खान, टीकाराम इरपाचे, आलोक श्रीवास्तव, राजेश शर्मा नांदिया, हरवंश ठाकुर चमारी विजय तेकाम, नन्हेलाल उइके, शिवकुमार तेकाम, रामकुमार तेकाम, बसंत अहाके, श्रीमति सत्यभामा बरकडे, ज्योति धुर्वे, लीला बाई, रामबती बाई, सिया बाई, मंगलवती बाई, रामप्यारी बाई, नंदनी बाई, जागेश्वरी बाई, संतोषी बाई, ज्ञानवती बाई, राजू पटेल मंडलम अध्यक्ष, दयानंद चाॅग, आनंद चाॅग, रामप्रसाद भारती, मूरत भैया, रामकुमार तेकाम बरबसपुर, बडी संख्या में जन संपर्क में वरिष्ठ कांग्रेस जनए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षए विभागएप्रकोष्ठए मोर्चा संगठनए मंडलमए सेक्टरए बूथ बीएलए सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें