सिवनी (अभय वाणी ) अग्रकुल शिरोमणि महाराज श्री अग्रसेन का जन्मोत्सव 15 अक्टूबर रविवार को भव्यता से सिवनी अग्रवाल समाज मनाएगा। सुबह 10 बजे वाहन रैली से कार्यक्रम की प्रारंभ होंगे। मठ मंदिर परिसर से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए अतिथियों के साथ लूघरवाड़ा अग्रसेन भवन पहुंचेगी। यहां पर महाराज श्री अग्रसेन के पूजन व हवन में अतिथि व सामाजिकजन हिस्सा लेंगे। महाराजश्री का हवन पूजन में बसंत अग्रवाल श्रीमती सुनीता अग्रवाल मुख्य यजमान रहेंगे। आरती पूजन के बाद मुख्य समारोह में अतिथियों का स्वागत, परिचय, उद्बोधन व पुरस्कार वितरण होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर के प्रसिद्ध डा. प्रकाश प्रहलाद राय खेतान एवं डा. अनूप जी गर्ग नागपुर उपस्थित रहेंगे। मंचीय कार्यक्रम में पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों व समाज के मेद्यावी विद्यार्थियाें को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अग्रसेन जन्मोत्सव पर शाम 5 बजे शहर के दुर्गा चौक से महाराज श्री अग्रसेन की भव्य शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी।
प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि 13 अक्टूबर शुक्रवार को तीसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ आनंद मेला का शुभारंभ कर किया गया। अग्रनारी शक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती पूजा अग्रवाल व सदस्यों की उपस्थिति में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल श्रीमती करूण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने रिविन काटकर आनंद मेले का शुभांरभ किया। आनंद मेला में स्वादिष्ट व्यंजन व मनोरंजक गेम के स्टाल लगाए गए, जिसका बड़े-बच्चों ने सभी ने लुत्फ उठाया। पासिंग द पार्सल, महिला व पुरूषों के लिए म्यूजिकल चेयर गेम (कुर्सी दौड़) ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया।
शाम 4 बजे से कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा अग्रधनी प्रतियोगिता आयोजित की गई। एक-एक घंटे के चार सत्र में प्रतियोगिता आयेाजित की गई। इसमें बच्चे व बड़े वर्ग में कुल 31 प्रतिभागियाें ने हिस्सा लिया। अग्रधनी के संचालक शिवम अग्रवाल ने प्रतिभागियों को चार ग्रुप में बांटकर पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पांच-पांच सवाल के जवाब पूछे सबसे तेज जवाब देने वाले प्रतिभागी के साथ अग्रधनी खेल को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में एक्सपर्ट के तौर पर पोदार लर्निंग स्कूल की प्राचार्य श्रीमती विद्या शानकर उपस्थित रही। अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों ने प्राचार्य विद्या शानकर का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रतिभागियों से भगवान श्रीराम, धर्म संस्कृति, महाराज अग्रसेन, सिवनी सहित देश और दुनिया के बारे में ज्ञानवर्धन सवाल पूछे गए। 9 प्रतिभागियों ने अलग-अलग अग्रधनी प्रतियोगिता में सवालों का जवाब देकर ईनामी धनराशि जीती। दो प्रतिभागी ने सर्वाधिक 4100-4100 रुपये के सवाल तक पहुंच सके।अग्रधनी प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशाल अग्रवाल व निकुंज अग्रवाल ने विशेष योगदान दिया।