अग्रवाल समाज ने हर्षोल्लास से मनाया महाराजश्री अग्रसेन का जन्मोत्सव, निकाली वाहन रैली, किया हवन पूजन

EDITIOR - 7024404888

 


सिवनी।अग्रकुल शिरोमणि सूर्यवंशी महाराज श्री अग्रसेन का जन्मोत्सव जबलपुर रोड स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को अग्रवाल समाज ने हर्षोल्लास से मनाया। मुख्य समारोह से पहले सामाजिकजनों व नागपुर महाराष्ट्र से आए अतिथियों ने सपरिवार महाराजश्री के पूजन-हवन, आरती में हिस्सा लिया।15 अक्टूबर नवरात्रि के शुभ अवसर पर विशाल वाहन रैली से कार्यक्रम प्रारंभ किया। सुबह 11 बजे मठ मंदिर परिसर में एकत्रित अग्रवंशियों ने डीजे-साउंड व डोल-बाजों के साथ महाराज अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से वाहन रैली निकाली। अतिथियों को शहर भ्रमण कराते हुए वाहन रैली अग्रसेन भवन लूघरवाड़ा में समाप्त हुई। यहां पर महाराजश्री के पूजन-आरती के बाद अतिथियों ने मंचीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप-प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि नागपुर के प्रसिद्ध डा. प्रकाश प्रहलाद राय खेतान पत्नी श्रीमती सीमा खेतान, विशिष्ट अतिथि डा. श्री अनूप जी गर्ग पत्नी श्रीमती अलका गर्ग के साथ ही सिवनी अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष  श्रवण अग्रवाल, उपाध्यक्ष  सत्यनारायण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, महासचिव नरेश अग्रवाल, सहसचिव तरूण अग्रवाल मंचासीन रहे। अतिथियों का अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों व युवा समिति ने आत्मीय स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों का मालाओं से स्वागत कर आर्शीवाद लेकर कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाया गया। सभी कार्यक्रमों का अग्रसेन माधवी मंच द्वारा संचालन किया गया। महिला सदस्यों ने महाराष्ट्र नागपुर से आए अतिथियों के जीवन पर संक्षिप्त परिचय दिया।


देते थे एक ईंट व एक सिक्का


मुख्य अतिथि डा. प्रकाश खेतान ने कहा कि अग्रवाल समाज सभी क्षेत्र में निरंतर उन्नति कर रहा है। व्यापार के साथ हम उद्याेग, सरकारी सेवा, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। समाज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, यह सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान आधुनिकता के दौर में हमें सभी तरह के दुव्यर्सन से बचना चाहिए। दिनचर्या में परिश्रम कम हो गया है। ऐसे में हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए, ताकि शरीर स्वस्थ रहे। विशिष्ट अतिथि डा. अनूप गर्ग ने कहा कि, सिवनी अग्रवाल समाज के कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महाराज अग्रसेन ने सबका साथ - सबका विकास सिद्धांत दिया था। जिसे अपनाकर समाज निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के एक ईंट एवम एक सिक्का के माध्यम से समाजवाद व सबका विकास करने के सिद्धांत आज भी मान्य है। तत्कालीन समय मे उनके राज्य में बाहर से कोई व्यक्ति आता था तो उसे सभी व्यक्ति एक ईंट व एक सिक्का देते थे। इस प्रकार इट से मकान बना लेता था व संग्रहित धन से व्यापार कर रोजी कमा लेता था। इससे सबका साथ सबका विकास करने की परंपरा बन गई थी। उन्होंने महाराज के आदर्शो को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष  श्रवण अग्रवाल ने सिवनी अग्रवाल समाज की गतिविधियों से अतिथियाें को अवगत कराते हुए भवन, सामाजिक कार्यक्रमों और महिला मंचों की संक्षिप्त जानकारी दी। उपाध्यक्ष  संतोष अग्रवाल ने कहा कि सभी सदस्यों, महिलाओं व प्रत्येक परिवार की मेहनत का नतीजा है कि सिवनी में बहुत ही भव्यता के साथ कार्यक्रमों को आयोजित किए जाते हैं, जो प्रदेश व पड़ोसी राज्यों में चर्चाओं में रहते हैं। इसी एकजुटता के साथ समाज निरंतर आगे बढ़ता रहे। मंच संचालन उमेश मोदी ने किया।


मेद्यावी विद्यार्थियाें को सम्मानित किया


प्रवक्ता  संजय अग्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर से संचालित पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों व समाज के मेद्यावी विद्यार्थियाें को अतिथियों ने मंच से सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित विभिन्न मीडिया समूह के आमंत्रित पत्रकारों को लान संचालक  सल्लू अग्रवाल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष, सभी  पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम को आकर्षक व भव्य बनाने के लिए समाज के चार महिला मंडलों अग्रसेन महिला एकता मंच, अग्रोहा सखी मंच, अग्रनारी शक्ति मंच, अग्रसेन माधवी मंच को 11-11 हजार रुपये नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया


। अंत में कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने एक कहानी के माध्यम से समाजिक एकजुट का संदेश दिया। साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियाें, अग्रवाल समाज के पुरूष-महिलाओं के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले पुलिस प्रशासन व सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Tags
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !